नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की खबर ने सभी को शॉक में डाल दिया है। परिवार लगातार उनकी मौत पर सवाल उठाता नजर आ रहा है। सोनाली के भांजे विकास जो एक एडवोकेट है ने एक्ट्रेस के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोनाली की मौत के पीछे सुधीर का ही हाथ है।
वहीं इस मामले में सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस स्टेशन के सामने से लाइव करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें पुलिस का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इससे पहले सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट उनकी मौत के मामले में जांच की मांग कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि सोनाली के चेहरे पर सूजन थी और स्ट्रेच मार्क्स भी दिखाई दे रहे थे। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी की सोनाली ने कुछ दिनों पहले परिवार को यह बताया था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है।
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में परिवार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहा है। बहन रमन का कहना है कि हम नहीं मान सकते कि सोनाली को हार्ट अटैक आया है, वह बिल्कुल फिट थी। उनकी बहन रुपेश ने बताया कि सोनाली का मेरे पास कॉल आया था। वह व्हाट्सएप पर बात कर कुछ बताना चाहती थी और कह रही थी कुछ गड़बड़ हो रही है लेकिन बाद में उन्होंने फोन नहीं उठाया।
बता दें कि सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं पाया गया। वो एक रेस्टोरेंट में थी, जहां अचानक ही उन्हें बेचैनी हुई। जिसके बाद उन्हें सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।