Golden Globes 2023 : लॉस एंजिल्स में 80वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवरली हिल्स में किया गया। इस अवार्ड में एसएस राजामौली की भारतीय फिल्म आरआरआर ने बाजी मारी है। दरअसल फिल्म आरआरआर के बेस्ट नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड हासिल हुआ है। इसकी ख़ुशी टीम के सभी मेंबर्स में देखने को मिली।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म आरआरआर के बेस्ट नाटू नाटू के लिए बुलाया गया और टीम खुशी से झूमती नजर आई। नाटू नाटू सॉन्ग को गाने वाले संगीतकार एमएम कीरवणी ने अवार्ड लिया। उनकी भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, नाटू नाटू गाने को एमएम कीरवणी द्वारा कम्पोज किया गया है। चंद्रबोस ने सॉन्ग की लिरिक्स लिखी है। वहीं इस को अपनी आवाज राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने दी है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म आरआरआर को दो श्रेणियों में नामांकित किया गया।
View this post on Instagram
इस अवॉर्ड खेर फिल्म आरआरआर ने भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की है। अवॉर्ड के मौके पर एसएस राजामौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर और एमएम कीरवणीलॉस एंजिल्स मौजूद रहे। वहीं निर्देशक भी काफी समय से लॉस एंजिल्स में मौजूद है। वह यहां ऑस्कर अभियान में भाग ले रहे हैं।
View this post on Instagram