मशहूर सिंगर Sonu Nigam पर शो के दौरान हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, FIR दर्ज

Sonu Nigam : हमलावर उद्धव ठाकरे के पार्टी MLA प्रकाश फटरपेकर का बेटा बताया जा रहा है, जिसने अपने गुंडों के साथ सोनू निगम पर हमला किया

Sonu Nigam : बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे सिंगर के साथ धक्का-मुक्की की गई, वहीं उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया। इतना ही नहीं उनकी टीम से हाथापाई भी की गई। जिसकी वजह से सोनू निगम बुरी तरह से घायल हो गए। ऐसे में उनकी टीम का एक मेंबर और वह दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं क्योंकि दोनों ही की चोट आई है। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे पर इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि सोनू निगम की मैनेजर सायरा के साथ भी उसने दुर्व्यहार किया, इतना ही नहीं सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को भी धक्का दे दिया। इस वजह से रब्बानी को चोट आई है। अभी सोनू निगम के साथ उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये है मामला – 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम चेंबूर में जिस शो में परफॉर्म करने गए थे, वो शिव सेना नेता प्रकाश फटरपेकर ने आयोजित कराया था। इस दौरान विधायक का बेटा स्टेज पर जा कर सोनू के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था। लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। ऐसे में वह गुस्से में आग बबूला हो गया और ये हरकतें कर बैठा।

Sonu Nigam ने बताई आपबीती – 

इस मामले को लेकर सोनू निगम ने बताया कि कॉन्सर्ट के बाद, मैं स्टेज की सीढ़ियों से उतर रहा था तभी मुझे एक आदमी ने धक्का दे दिया।उस शख्स का नाम स्वपनिनल प्रकाश फाटेरपेकर है। आगे सोनू ने बताया कि उसने मुझे बचाने आए हरी और रब्बानी को धक्का दे दिया। ऐसे में उन्हें भी चोट आई है। मैंने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है। लोगों को जबरदस्ती सेल्फी लेने से पहले सोचना चाहिए। इसके अलावा इस मामले में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह गुंडों की सेना है।