फिल्म Fateh दमदार एक्शन करते दिखे एक्टर Sonu Sood, मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा

इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में नसरुद्दीन शाह और विजय राज भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है। ऑन स्क्रीन सोनू सूद और जैकलीन की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Fateh Sonu Sood : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर करियर को संवारने वाले अभिनेता सोनू सूद हर किसी के दिल में बसे हुए हैं। वह ना केवल पर्दे पर अभिनेता हैं, बल्कि असल जीवन में भी वह लोगों के मसीहा हैं। वैश्विक महामारी कोरोना कल के दौरान खुद की परवाह किए बिना उन्होंने असहाय लोगों की मदद की थी। तब से वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे। आज उन्हें हिंदुस्तान का हर कोना प्यार करता है। उनका आदर और सम्मान करता है, क्योंकि महामारी के दौरान कोई किसी के पास जाने, एक-दूसरे को छूने और साथ खाने से भी डरता था। उस वक्त एक्टर ने आगे बढ़कर सबकी मदद की थी। आज लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया है।

इन दिनों वह मीडिया में अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट की कीमत मात्र 99 रुपए रखी गई थी। इसी बीच मेर्क्स ने अब फिल्म से जुड़ा एक और सरप्राइज फैंस को दिया है।

ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

दरअसल, 10 जनवरी को सोनू सूद की फिल्म फतेह बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 2.4 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, बाद में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन मेर्क्स ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे फैंस की खुशी दुगनी हो चुकी है।

फैंस को दिया तोहफा

मेर्क्स ने फतेह की एक टिकट पर दूसरी टिकट बिल्कुल फ्री कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने जी स्टूडियो के ऑफिशियल एक्स हैंडल से दी है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए फैंस को टिकट बुक करते वक्त “FATEH” कोड डालना होगा। बता दें कि ऑफर केवल 13 और 14 जनवरी तक के लिए है। ऐसे में यदि आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ये सितारें आए नजर

इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में नसरुद्दीन शाह और विजय राज भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है। ऑन स्क्रीन सोनू सूद और जैकलीन की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News