Sun, Dec 28, 2025

फिल्म Fateh दमदार एक्शन करते दिखे एक्टर Sonu Sood, मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में नसरुद्दीन शाह और विजय राज भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है। ऑन स्क्रीन सोनू सूद और जैकलीन की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।
फिल्म Fateh दमदार एक्शन करते दिखे एक्टर Sonu Sood, मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा

Fateh Sonu Sood : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर करियर को संवारने वाले अभिनेता सोनू सूद हर किसी के दिल में बसे हुए हैं। वह ना केवल पर्दे पर अभिनेता हैं, बल्कि असल जीवन में भी वह लोगों के मसीहा हैं। वैश्विक महामारी कोरोना कल के दौरान खुद की परवाह किए बिना उन्होंने असहाय लोगों की मदद की थी। तब से वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे। आज उन्हें हिंदुस्तान का हर कोना प्यार करता है। उनका आदर और सम्मान करता है, क्योंकि महामारी के दौरान कोई किसी के पास जाने, एक-दूसरे को छूने और साथ खाने से भी डरता था। उस वक्त एक्टर ने आगे बढ़कर सबकी मदद की थी। आज लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया है।

इन दिनों वह मीडिया में अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट की कीमत मात्र 99 रुपए रखी गई थी। इसी बीच मेर्क्स ने अब फिल्म से जुड़ा एक और सरप्राइज फैंस को दिया है।

ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

दरअसल, 10 जनवरी को सोनू सूद की फिल्म फतेह बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर ही मूवी ने 2.4 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, बाद में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन मेर्क्स ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे फैंस की खुशी दुगनी हो चुकी है।

फैंस को दिया तोहफा

मेर्क्स ने फतेह की एक टिकट पर दूसरी टिकट बिल्कुल फ्री कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने जी स्टूडियो के ऑफिशियल एक्स हैंडल से दी है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए फैंस को टिकट बुक करते वक्त “FATEH” कोड डालना होगा। बता दें कि ऑफर केवल 13 और 14 जनवरी तक के लिए है। ऐसे में यदि आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ये सितारें आए नजर

इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में नसरुद्दीन शाह और विजय राज भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है। ऑन स्क्रीन सोनू सूद और जैकलीन की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।