जल्द देखने को मिलेगी ‘Gadar 2’ और ‘OMG 2’ के बीच कड़ी टक्कर, एडवांस बुकिंग में इस फिल्म का छाया जादू
'Gadar 2' और 'OMG 2' के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
Gadar 2 VS OMG 2 : ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है। ऐसे में दर्शकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है कि वो कौन सी फिल्म देखने जाएं। यह सभी बड़े बजट और बड़े चेहरे वाली फिल्में हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है फैंस में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता देखने को मिल रही है। आज भी लोगों में सनी पाजी को देखने का क्रेज है। ऐसे में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में गदर 2 अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से इतने आंकड़ों से आगे चल रही है।
‘गदर 2’ की इतनी टिकट हो चुकी है बुक
संबंधित खबरें -
सनी देओल फिल्मी पर्दे पर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। जिनके प्रति लोगों का आज भी जबरदस्त क्रेज है। इसी कड़ी में ‘गदर 2’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चल रही है। फिल्म रिलीज होने से 5 दिन पहले ही 3.30 करोड़ तक के टिकट्स बुक हो चुके हैं। लोग ‘गदर 2’ के रिलीज को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह आंकड़े ब्लॉक्ड सीटों को छोड़कर बताए गए हैं। वहीं, गदर 2 के नेशनल चेन्स में सिर्फ ओपनिंग डे के लिए 30 हजार से ज्यादा के टिकट्स बिक गए हैं। बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाला है। जिसे अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनाया गया है।
एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है! 🤩
इस स्वतंत्रता दिवस, देखिए तारा सिंह की कहानी सहपरिवार। 💥
अभी बुक कीजिये अपने टिकिट्स। 🎟️
🔗 – https://t.co/dFyfW1MLWz#Gadar2 आ रही है बड़े पर्दे पर 🔥 लगाने इस स्वतंत्रता दिवस! 🇮🇳
सिनेमा घरों में 11 अगस्त से।@ZeeStudios_ @Gadar_Official… pic.twitter.com/9i5F7UmkZm— ameesha patel (@ameesha_patel) August 1, 2023
राज बंसल ने दी ये जानकारी
फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल द्वारा बताया गया कि ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग में माइंडब्लोइंग है। फिलहाल, मूवी रिलीज होने में अभी भी 5 दिन बाकि है। ऐसे में फैंस का प्यार फिल्म के लिए अच्छा संकेत है।
The advance booking of #Gadar2 is mindblowing. We still have 5 days to it’s release. #SunnyDeol #AmeeshaPatel
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) August 6, 2023
OMG 2 इतने मार्जिन से पीछे
ओह माय गॉड 2 की एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ से पीछे है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में लगभग 65 लाख की कमाई की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गदर 2 कितने अधिक आंकड़ों से आगे चल रहा है। मूवी में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी और यामि गौतम भी नजर आएंगी। सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दे दिया है और यह भी 11 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड!’ का सीक्वल है। जिसमें पहली बार अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में कौन सी कहानी और किस कलाकार की अदायगी दर्शकों के दिलों में जगह बनाती है, ये रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
Advance booking open now: https://t.co/zjr0Qjdx4F#OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/PcsziuUBsg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2023
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना अलग-अलग जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)