MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रोंगटे खड़े कर देगी ये साउथ इंडियन हॉरर फिल्म, कहानी देख हिल जाएंगे दिमाग के तार

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
दर्शकों के मनोरंजन के लिए हॉलीवुड बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन सिनेमा तक एक से बढ़कर एक फिल्में बनती है। चलिए आज हम आपको एक शानदार हॉरर फिल्म के बारे में बताते हैं।
रोंगटे खड़े कर देगी ये साउथ इंडियन हॉरर फिल्म, कहानी देख हिल जाएंगे दिमाग के तार

जब भी छुट्टियां होती है तो लोग या तो घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं या फिर बैठकर परिवार के साथ फिल्में देखने का प्लान बनाते हैं। आजकल वैसे भी भागदौड़ भरी जिंदगी में समय नहीं मिल पाता है। इस वजह से लोग छुट्टियों पर घर वालों के साथ ही वक्त गुजारते हैं। जब घर वालों के साथ होते हैं तो फ़िल्में और वेब सीरीज देखने का प्लान बन ही जाता है।

जब घर वालों के साथ फिल्में देखने की बात आती है तो अक्सर रोमांटिक थ्रिलर फिल्में देखी जाती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हॉरर मूवी का भी क्रेज होता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो डर और दहशत का सामना करना पसंद करते हैं तो हम आपको कुछ शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड की हॉरर फिल्में आपने देखी होगी लेकिन आज हम आपको साउथ इंडियन सिनेमा की शानदार फिल्म के बारे में बताते हैं।

साउथ इंडियन फिल्म तंत्र (South Indian Horror Movie)

तांत्रिक बहुत ही शानदार साउथ इंडियन हॉरर फिल्म है, जिसमें आपको जमकर एडवेंचर मिलने वाला है। यह रेखा नाम की एक डरपोक लड़की की कहानी है, जिसके पास आत्माओं को देखने की क्षमता है। यह लड़की एक तांत्रिक से मुठभेड़ के बाद अंधेरे और रहस्य में रहस्य में घिर जाती है। पूरी कहानी उसी के इर्द गिर्द घूमती है। ये आपको डर से कंपाने वाली है।

कैसी है कहानी

फिल्म की शुरुआत में तो आपको सब कुछ नॉर्मल लगेगा। रेखा अपने पिता के लिए बाथरुम में नहाने का पानी रखने के लिए जाती है। यहां उसे बच्ची दिखती है लेकिन उसकी दादी को वहां कोई नजर नहीं आता। यह सब देखने पर लगेगा की लड़की भूत प्रेत के साये से ग्रसित है लेकिन बाद में हकीकत कुछ और ही निकलती है। इसमें आपको कई सारे लोगों के विलेन होने का शक होगा लेकिन आखिर में गांव का पुराना पंडित तांत्रिक निकलता है। फिल्म में रेखा अपने पैर के ऊपरी हिस्से को काटकर खून निकल कर खिड़की के पास रोजाना रात को रखती भी है। यह गिलास सुबह होते ही खाली मिलता है। फिल्म के ये सीन आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। रहस्य से भरी यह कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी।

नजर आएगी ये स्टारकास्ट

तंत्र नाम की इस फिल्म में आपको साउथ इंडियन इंडस्ट्री के कई सारे सितारे देखने को मिलेंगे। आप इसमें अनन्या नागल्ला, धनुष रघुमुद्री, सलोनी असवानी, कुशालिनी, मिसाला लक्ष्मण और भास्कर मन्यम जैसे कलाकार नजर आएंगे।