Sun, Dec 28, 2025

South Superstar Chiyan Vikram हॉस्पिटल में एडमिट, फैन्स कर रहे जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना

Published:
Last Updated:
South Superstar Chiyan Vikram हॉस्पिटल में एडमिट, फैन्स कर रहे जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता चियान विक्रम को बेचैनी की शिकायत होने के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आज भर्ती कराया गया है। अभिनेता विक्रम, जो अपनी आगामी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में आज शामिल होने वाले थे। यह कार्यक्रम आज शाम 6 बजे चेन्नई में होने वाला था। इस खबर से विक्रम के फैंस काफी दुखी है और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Read More : Monkeypox नहीं ले रहा थमने का नाम, चलिए जानते हैं किन देशों में के कितने मामले हैं?

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इमरजेंसी वार्ड से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है और आज रात तक उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल वह अपने मूवीज को लेकर काम कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार अपने बेटे ध्रुव विक्रम के साथ ‘महान’ मूवी में देखा गया था। अभी वह मणिरत्नम की मैग्नम ऑपस ‘पोन्नियिन सेलवन’ और ‘कोबरा’ सहित कई फिल्मो में व्यस्त हैं। 56 वर्षीय अभिनेता विक्रम, पीए रंजीत के अगले निर्देशन में भी दिखाई देंगे ऐसी खबर है।

Read More : रोहित की कप्तानी ने कर दिया कमाल 13वां अंतरराष्ट्रीय मैच जीता भारत, पहले T20 में इंग्लैंड को किया ध्वस्त

मीडिया में यह खबर थी की विक्रम को दिल का दौरा पड़ा है लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। अभिनेता के प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि विक्रम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके सीने में हलकी तकलीफ थी जिसका इलाज डॉ. कर रहे हैं। उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है। आप सभी से अनुरोध है ऐसी अफवाहों को न तो सुनें और नहीं इसे फैलाएं।

Read More : Lalu yadav की हालत को लेकर बेटी मीसा ने किया खुलासा, शेयर की तस्वीर

उनकी आगामी फिल्म ‘कोबरा’ 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जबकि ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1’, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, सरथ कुमार और तृषा के कलाकारों की टुकड़ी से सजी है, 30 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।