‘नागिन’ की खास झलक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, Nikhil Dwivedi ने दिया फिल्म पर अपडेट

निखिल द्विवेदी के करियर की बात करें, तो वह काफी क्रिएटिव प्रोड्यूसर है। वह हर फिल्म में कुछ ना कुछ नया करने पर विश्वास करते हैं। उनकी फिल्म में एक विजन होता है, जो कि समाज और दर्शकों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Nikhil Dwivedi Nagin Announcement : आज पूरे देश भर में मकर संक्रांति बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग अपने घरों में तरह-तरह के पकवान बना रहे हैं। ढोल की थाप पर लोग थिरक रहे हैं। इसी बीच एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, उन्होंने नागिन की हीरोइन के नाम पर से पर्दा उठा दिया है। हालांकि, नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसकी एक झलक ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हद तक बढ़ा दिया है।

निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपकमिंग फिल्म नागिन की एक झलक दिखाई है। जिस पर लिखा हुआ है, “मकर संक्रांति और फाइनली…”

इंस्टा पर लगाई स्टोरी

वहीं, नागिन फिल्म की पोस्ट को देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और वह बहुत ज्यादा बेताब है। यह जानने के लिए की नागिन में कौन सी हसीना अपना जलवा भी खेलने वाली है। फिल्मी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मूवी में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली है। फिलहाल, इस नाम पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए अभी भी एक्ट्रेस को लेकर डाउट बना हुआ है।

Nikhil Dwivedi Nagin

CTRL मूवी को मिला फैंस का प्यार

निखिल द्विवेदी ने इससे पहले अपने द्वारा प्रोड्यूस की गई CTRL मूवी रिलीज की थी, जो कि एक थ्रिलर फिल्म है। इसमें अनन्या पांडे और विहान नजर आए थे, जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला बेहतर रिस्पांस के बाद वह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी एक्साइटेड है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Shraddha Kapoor, Stree 2, Nagin, Nikhil Dwivedi, Nagin, Nagin Cast, Nagin Movie, Nagin movie 2023 release date

निखिल द्विवेदी का फिल्मी करियर

निखिल द्विवेदी के करियर की बात करें, तो वह काफी क्रिएटिव प्रोड्यूसर है। वह हर फिल्म में कुछ ना कुछ नया करने पर विश्वास करते हैं। उनकी फिल्म में एक विजन होता है, जो कि समाज और दर्शकों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है। उनकी फिल्म सीटीआरएल में मॉडर्न डेटिंग के नए पहलुओं को दिखाया गया है। इसके लिए हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, अब दर्शक वेट कर रहे हैं कि नागिन में उन्हें क्या नया कॉन्सेप्ट नजर आएगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News