अगर आप भी सिनेमा प्रेमी हैं और थ्रिलर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप स्पेशल ऑप्स 2 देख सकते हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज 18 जुलाई को ओटीटी पर दस्तक देगी।दरअसल कुछ मूवीज और वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिन्हें लोगो का भरपूर प्यार मिलता है और इसलिए इन फिल्मों ओर वेब सीरज के अगले पार्ट या सीजन की रिलीज का फैंस भी बेसब्री इंतजार करते है। ऐसी ही वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 भी रही है। इस सीरीज के पहले सीजन को बेहद पसंद किया गया था।
केके मेनन की स्पेशल ऑप्स मैं दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमाया था इसमें स्टोरी और स्टार कास्ट का अहम रोल रहा था इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिमाग घुमा दिया था ऐसे में इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
जानिए कहां देख सकेंगे इसे?
वहीं अब इस शानदार वेब सीरीज का सीजन 2 शुक्रवार यानी 18 जुलाई को दस्तक देगा। यह शानदार वेब सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बता दे कि इस सीरीज का पहला सीजन भी इसी प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ था। 18 जुलाई को सभी एपिसोड ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। ऐसे में कल से आप जियो हॉटस्टार पर इस शानदार वेब सीरीज का आनंद ले सकेंगे। आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से स्पेशल ऑप्स 2 बिना किसी रूकावट के देख सकेंगे। हालांकि इसके लिए आपके पास जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।
क्या होगी कहानी और कौनसे किरदार आएंगे नजर?
वहीं स्पेशल ऑप्स 2 की स्टार कास्ट पर नजर डाली जाए तो इस सीरीज में पहले सीजन की तरह ही केके मेनन मेन किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन जैसे बड़े कलाकार की एंट्री होगी। जबकि पुरानी स्टार कास्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें से आपको सैयामी खेर, करण ठक्कर और विनायक पाठक भी नजर आएंगे। वही कहानी पर नजर डाली जाए तो इस सीजन भी यह खुफिया एजेंसी और उसके अधिकारी हिम्मत सिंह नए अंदाज में वापसी करेंगे । इस वेब सीरीज के ट्रेलर से ही समझा जा सकता है कि इसमें ताहिर राज भसीन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म AI और क्रीम के जैसे मुद्दे साइबर अटैक जैसे पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी।





