साल 2022 में जब कन्नड़ फिल्म कांतारा सिनेमाघरों में आई, तो किसी ने अंदाज़ा भी नहीं लगाया था कि ये कहानी पूरे देश पर छा जाएगी। जंगल, परंपराएं, लोककथाएं और इंसान-प्रकृति के रिश्ते को बड़े पर्दे पर जिस अंदाज में दिखाया गया, उसने दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया था। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और दमदार अभिनय ने फिल्म को केवल कर्नाटक या दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि हिंदी बेल्ट से लेकर ओवरसीज तक लोग इसके कायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और पैन इंडिया सिनेमा का नया चैप्टर लिखा था। दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली इस फिल्म के बाद अब हर किसी की नजर उसके अगले पार्ट यानी कांतारा चैप्टर-1 पर टिकी है।
ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की नजरों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और इसके प्रमोशन के लिए वह पूरी तरह जुटे हुए हैं।
तैयारी
फिल्म में ऋषभ अभिनेता होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं। ऐसे में सेट पर उनकी जिम्मेदारियों और तैयारी का स्तर अपने आप में खास है। हाल ही में उन्होंने केरल में प्रेस से बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। ऋषभ ने बताया कि फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन्स की शूटिंग के दौरान उन्होंने नॉन-वेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया। इसके अलावा, वह चप्पलें पहनने से भी बचते थे। जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह पूरी फिल्म के लिए नहीं… सिर्फ स्पेशल सीन्स के लिए था, जहां उन्हें मानसिक स्पष्टता और ध्यान की जरूरत थी। उन्होंने बताया कि मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया, इसलिए इसे करते समय मुझे मन की स्पष्टता की जरूरत थी। मैं किसी भी तरह की उलझन में नहीं पड़ना चाहता था। यह मेरे लिए ईश्वर का सम्मान करने का तरीका था और इसी कारण मैंने खुद को सीमित रखा।
आस्था का सम्मान
आगे उन्होंने कहा कि जब कोई आस्था से जुड़ा कार्य कर रहा हो, तो उसके लिए सही माहौल बनाना बेहद जरूरी है। इसलिए उन्होंने इन सीन्स की शूटिंग के दौरान सेट पर लोगों की संख्या भी सीमित रखी। आमतौर पर, जब शूटिंग होती है तो हजारों लोग सेट पर मौजूद होते हैं, लेकिन मैंने यह कोशिश किया कि इन हिस्सों में ज्यादा लोग न हों। मैं सावधानी से काम करता हूं और किसी की आस्था का सम्मान करता हूं। मुझे उम्मीद है कि बदले में भी लोग मेरे निर्णय का सम्मान करेंगे।
View this post on Instagram
किया इन बातों का जिक्र
इस बातचीत के दौरान उन्होंने एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया। पोस्ट में लिखा गया था कि कांतारा चैप्टर 1 देखने जाने वाले दर्शकों को नॉन-वेज नहीं खाना चाहिए और कुछ विशेष नियमों का पालन करना होगा। ऋषभ ने इस पोस्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि फिल्म देखने वाले दर्शकों की खाने-पीने की आदतों पर किसी का नियंत्रण नहीं होना चाहिए और इस तरह की पोस्ट उनके विचारों से मेल नहीं खाती।
ये लोग आएंगे नजर
बता दें कि इस बार फिल्म को सिर्फ कन्नड़ में ही नहीं, बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी एक साथ लॉन्च किया जाएगा। होम्बले फिल्म्स ने ट्रेलर लॉन्च से पहले फैंस को एक तगड़ा सरप्राइज दिया है। ऋतिक रोशन से पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कांतारा चैप्टर-1 के लिए एक म्यूज़िक एल्बम रिकॉर्ड किया है। इस फिल्म में जहां एक ओर ऋषभ शेट्टी की कहानी और विजन होगा, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड और पंजाबी एंटरटेनमेंट की भी तगड़ी मौजूदगी दिखेगी। दरअसल, पहली फिल्म की अपार सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें इस बार कहीं ज़्यादा हैं।





