बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनकी दमदार एक्टिंग, उनके बोलने का अंदाज, उनका कॉमिक्स स्टाइल सब कुछ अनोखा है। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने हम सभी का साथ छोड़ दिया था। इस बात को लगभग 5 साल हो चुके हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अभी भी उनकी गूंज है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर की कुछ चुनिंदा फिल्में ऐसी हैं जिन्हें जितनी बार देखा जाए, उतनी बार ही नई लगती हैं। जिन्हें भूलना मुश्किल है।
“अंग्रेजी मीडियम” से लेकर “हैदर”, “मक़बूल”, “तलवार”, “पान सिंह तोमर” जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी ऐसी छवि छोड़ी है जो कभी भी ना भूल जाने वाली है।

“हैदर” का दिलचस्प किस्सा
एक्टर जितनी आसानी से अपनी फिल्म में डायलॉग बोला करते थे, वह कला शायद ही किसी और में थी। आज हम आपको इरफान खान की फिल्म “हैदर” से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें यूनिट को कर दिया था लेकिन दिक्कत अभिनेता के चेहरे पर चिंता की एक भी लकीर नहीं नजर आई थी। अभिनेता का रोल चाहे फिल्म में 2 घंटे का हो या फिर 2 मिनट का, वह ऐसी एक्टिंग करते थे कि लीड से ज्यादा उनकी चर्चा होने लगती थी। उनके इतने ज्यादा दीवाने थे कि उनकी फिल्मों के आने का इंतजार किया करते थे। उनकी मौत की खबर ने इंडस्ट्री के साथ-साथ प्रशंसकों को भी झकझोर कर रख दिया था।
इरफान और विशाल का गहरा नाता
हालांकि, एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने भी कई सारे उतार-चढ़ाव देखे थे। माना जाता है कि इरफान खान और विशाल भारद्वाज का काफी गहरा नाता रहा है। एक्टर की मौत से विशाल कहीं टूट गए थे। अब उन्होंने इरफान खान को याद करते हुए “हैदर” की शूटिंग के दौरान हुआ एक किस्सा मीडिया में शेयर किया है।
शूटिंग से जुड़ा किस्सा
विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि साल 2014 की बात है, जब “हैदर” फिल्म की शूटिंग शुरू थी, जो कि श्रीनगर में हो रही थी। यह एक रियल लोकेशन थी। उस दौरान भीड़ नारे लगा रही थी और वहां काफी क्राउड भी इकट्ठा हुआ था। तभी एक लड़का कर की डायरेक्शन की तरफ भागता हुआ आया। उसने अपने सोल्जर पीछे किया और बिल्कुल क्रिकेटर के अंदाज में बॉल को सीधा शीशे पर मारा, जिससे शीशे के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
घबराई सिक्योरिटी
लड़के की हरकत से सिक्योरिटी काफी ज्यादा घबरा गई और बचाव में वह गोली चलाने ही वाला था, लेकिन इरफान ने एंड मोमेंट पर आकर उसे रोक लिया। इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए थे, लेकिन इरफान खान बिल्कुल भी नहीं डरे। अभिनेता ने अपना हाथ ऊपर की तरफ उठाया और फ्रेंड्स को वेव किया। विशाल ने बताया कि यह देखकर फैंस पूरी तरह से शांत हो गए और एक्टर का नाम चिल्लाते हुए उनके साथ फोटो लेने की कोशिश करने लगे। तब इरफान ने हंसते हुए कहा, “विशाल साहब, क्यों मारा है साले ने? ऐसा ग्रेसफुल की जोंटी रोड्स याद आ गया।”
आगे विशाल भारद्वाज ने यह भी बताया कि जब इरफान की कार का शीशा टूटा, तो वह अभिनेता के लिए दूसरी कार मंगवा रहे थे। लेकिन एक्टर ने दूसरी कार में जाने से साफ इनकार कर दिया और वह उसी कार में, उसी ड्राइवर के साथ गए क्योंकि उस कार से उन्हें काफी ज्यादा लगाव था।