The Railway Man: 2 दिसंबर 1984 यह वही दिन है जब मध्य प्रदेश के भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हुआ। जिसने हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए। यह गैस कांड दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल डिजास्टर में से एक माना जाता है। अब इस मामले पर एक वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ बनाई गई है जिसका शानदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है।
इस सीरीज को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। जिसमें आर माधवन, बाबिल खान, केके मेनन और दिव्येंदु जैसे कलाकार लीड रोल में है। इस सीरीज का जो टीजर जारी किया गया है, उसमें दिखाए गए दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं।

सामने आया ‘द रेलवे मैन’ का टीजर
इस वेब सीरीज का जो टीजर सामने आया है उसकी शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से की गई है। बैकग्राउंड से आवाज आ रही है एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। भोपाल की केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई है। शहर का गला घुट रहा है, भोपाल जंक्शन इस वक्त मैप से गायब हो गया है। ‘द रेलवे मैन’ उन लोगों पर बनाई गई कहानी है, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में फंसे हुए लोगों की सहायता की और उनकी जान बचाई।
One tragic night that stirred the entire nation and four heroes who fought through it all.
Here’s the teaser for #TheRailwayMen – a four episode series inspired by true stories. Arrives November 18, only on Netflix! pic.twitter.com/jReeGfQIJE— Netflix India (@NetflixIndia) October 28, 2023
चार रियल लाइफ हीरो
इस सीरीज में चार रियल लाइफ हीरो की कहानी बताई गई है जिन्होंने सैकड़ो लोगों की जान बचाई। आर माधवन को सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। केके मेनन स्टेशन मास्टर, बाबिल खान लोको पायलट और दिव्येंदु कांस्टेबल के किरदार में दिखाई देंगे। इन चारों ने मिलकर शहर के लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें बाहर भेजने की प्लानिंग की थी। इस टीजर में कई ऐसे सीन दिखाई देंगे, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।
कब आएगी सीरीज
‘द रेलवे मैन’ सीरीज की बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है। ये 4 एपिसोड में तैयार की गई है जिसमें चारों एक्टर्स बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आएंगे। इसे 18 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा।