Stree 2: एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी स्त्री, हॉरर-कॉमेडी देखने के लिए एक्साइटेड हुए फैंस

Diksha Bhanupriy
Published on -
Stree 2 motion Poster

Stree 2 Release Date Announced: साल 2018 में बड़े पर्दे पर आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था और इसके बाद से लगातार इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है।

लोगों से मिले प्यार और अगले पार्ट की एक्साइटमेंट को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके सीक्वल का अनाउंसमेंट कर दिया है। एक बार फिर सिनेमाघरों में स्त्री दस्तक देती नजर आने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

Stree 2 का सीक्वल अनाउंस

स्त्री फिल्म में लोगों को कुछ ऐसे सीन देखने के लिए मिले थे जिसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए थे। अब सीक्वल की घोषणा के बाद इन सवालों का जवाब शायद फैंस को फिल्म रिलीज होने पर मिल सकता है।

 

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान तो हो गया है लेकिन दर्शकों को इसका लंबा इंतजार करना होगा। इधर जैसे ही सीक्वल का अनाउंसमेंट हुआ है, लोगों में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देखने की एक्साइटमेंट नजर आ रही है।

जियो स्टूडियो का हिस्सा बनी स्त्री 2

हाल ही में जियोस्टूडियो की ओर से अपनी आने वाली 100 फिल्म और वेब सीरीज की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म डंकी से लेकर रणदीप हुड्डा की इंस्पेक्टर अविनाश और दिनेश विजान की स्त्री 2 भी शामिल है। वहीं वरुण धवन की भेड़िया का अनाउंस भी कर दिया गया है। समय से इस तरीके सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही थी पर अब इसकी रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है।

नजर आएंगे ये सितारे

राजकुमार राव ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए स्त्री के सीक्वल की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के कुछ डायलॉग सुनाई दे रहे हैं इसी के साथ उन्होंने लिखा कि दूसरा हिस्सा अगले साल यानी साल 2024 के अगस्त में रिलीज किया जाने वाला है।

फिल्म के पहले हिस्से की तरह सेकंड पार्ट में भी राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार अपनी बेहतरीन कॉमेडी और एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

एक्साइटेड हुए फैंस

स्त्री के सीक्वल की घोषणा होने के बाद फैंस में जमकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। एक्टर ने जबसे सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हमें जिस स्त्री का इंतजार था वह आखिरकार आ गई। दूसरे यूजर ने लिखा 2024 का इंतजार नहीं कर सकता इसे 23 में ही रिलीज कर दो। इसके अलावा और भी कई कमेंट यूजर्स ने किए हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News