MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सु फ्रॉम सो कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? आ गया ये बड़ा अपडेट!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ हॉरर कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो ने खूब धमाल मचाया। हालांकि इस फिल्म की शुरुआत मामूली हुई थी लेकिन दुनिया भर में अब इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि अब तक इस फिल्म के प्रीमियर की तारीख तय नहीं की गई है।
सु फ्रॉम सो कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज? आ गया ये बड़ा अपडेट!

25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म सु फ्रॉम सो ने दुनिया भर में खूब धमाल मचाया। इस फिल्म ने भारत में 43 करोड़ के शुद्ध कारोबार को पार किया तो वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब दर्शक इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले बिल्कुल भी नहीं हो रही थी। रिलीज के बाद फिल्म ने कुल 70 लाख रुपए की मामूली कमाई की थी, लेकिन जैसे ही फिल्म लोगों के बीच वायरल होने लगी तो दो हफ्तों में इसने भारत में 43 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया।

अब ओटीटी पर इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी। चलिए जानते हैं कि सु फ्रॉम सो कब ओटीटी पर दस्तक देगी और इसे किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है।

कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

सबसे पहले तो बता दें कि सु फ्रॉम सो ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ-हॉटस्टार पर रिलीज होगी। दरअसल जिओ-हॉटस्टार ने इसके पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया था कि फिल्म को 5 सितंबर को जिओ-हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया जा सकता है, लेकिन अब तक इस फिल्म के स्ट्रीमिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि फिल्म को बिना किसी पूर्व सूचना के रिलीज किया जा सकता है, जैसा कि कई बार जिओ-हॉटस्टार अपने दर्शकों को सरप्राइज दे चुका है।

कहानी ने सभी को लुभाया

सु फ्रॉम सो हॉरर कॉमेडी फिल्म को निर्देशक जे.पी. तुम्हीनाथ द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म में एक छोटे से गांव की कहानी बताई गई है, जिसमें अशोक नाम का व्यक्ति रहता है। उसके जीवन में उथल-पुथल तब होती है जब स्थानीय लोगों को उस पर शक होता है कि उस पर सुलोचना नाम की एक महिला का भूत सवार है। इस फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और सशक्त सामाजिक संदेश भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए 26 बार लिखा गया था। हालांकि अब यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और ओटीटी पर इसके रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है।