Sulochana latkar Death: लीजेंडरी एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का रविवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 3 जून को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और वो दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चली गई। हिंदी सिनेमा और मराठी सिनेमा में उन्होंने बहुत हद तक मां की भूमिकाएं निभाई है, वो 250 फिल्में कर चुकी थी। एक्ट्रेस के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और तमाम सेलेब्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।
Sulochana latkar के निधन पर PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा भारतीय सिनेमा की दुनिया में सुलोचना जी का निधन एक शून्य छोड़कर चला गया है। उन्होंने अपनी अद्वितीय परफॉर्मेंस से हमारी संस्कृति को समृद्ध किया और पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों की पसंदीदा बनी। उन्होंने सिनेमा को जो विरासत दी है वो उनके कामों के जरिए हमेशा जीवित रहेगी। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
The passing of Sulochana Ji leaves a big void in the world of Indian cinema. Her unforgettable performances have enriched our culture and have endeared her to people across generations. Her cinematic legacy will live on through her works. Condolences to her family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2023
माधुरी दीक्षित ने किया ट्वीट
माधुरी दीक्षित ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा की ताई सिनेमा की सबसे ग्रेसफुल और पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक थी। उनकी फिल्म संगत आइका हमेशा मेरी पसंदीदा रहेगी और उन्होंने जितने भी परफॉर्मेंस की है, सब कुछ यादगार है। मैं हमारी होने वाली बातचीत को बहुत मिस करूंगी ईश्वर आपको शांति दे, आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
Sulochana Tai was one of the most loved and graceful actresses cinema has seen. My favourite film of hers will always be Sangate Aika. Her performance in every film was memorable. I will miss our conversations may you rest in peace. Your contribution to Indian cinema will always…
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) June 4, 2023
रितेश देशमुख का मराठी ट्वीट
रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ मराठी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव है और सुलोचना लाटकर के निधन पर उन्होंने ट्वीट करते हुए दुख जताया और कहा कि दीदी के निधन की खबर बहुत दुख देने वाली है, हिंदी और मराठी सिनेमा में दर्शकों के दिल पर राज करने वाली इस महान अभिनेत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि।
सुलोचना दिदी यांच्या निधनाची बातमी अत्यंत दुःखद आहे. मराठीसह हिंदी चित्रसृष्टीतील प्रेक्षकांच्या मनावर राज्य करणाऱ्या या महान अभिनेत्रीला भावपूर्ण श्रद्धांजली. 🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/15SApfbwo4
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 4, 2023
एक्ट्रेस का करियर
हिंदी के साथ सुलोचना ने मराठी फिल्मों में भी शानदार काम किया है। उन्हें मराठी फिल्मों बाला जो रे, सांगते ऐका, मोलकर्णी, ससुरवास में समेत कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करते हुए देखा गया। उन्होंने तकरीबन 250 हिंदी और 50 मराठी फिल्में की है। कई फिल्मों में वो महानायक अमिताभ बच्चन की मां भी बनी हैं।