एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपए, बंगले से लेकर कार तक बेहद रॉयल है सनी देओल की लाइफस्टाइल

बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' और एक्शन के बादशाह सनी देओल न सिर्फ दमदार डायलॉग्स और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी किसी स्टार से कम नहीं। करोड़ों की नेट वर्थ, आलीशान बंगला और महंगी कारों का कलेक्शन उनके सक्सेसफुल करियर की साफ झलक देता है।

सनी देओल ने 80 और 90 के दशक में जो स्टारडम हासिल किया था, वो आज भी कायम है। साल 2023 में ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस ने उनके करियर को दोबारा ऊंचाई दी। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की कुल संपत्ति करीब ₹120 करोड़ है। वो एक फिल्म के लिए लगभग ₹5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस, पॉलिटिक्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है। सनी का मुंबई स्थित बंगला, उनकी हाई-एंड गाड़ियां और रॉयल लाइफस्टाइल इस बात का सबूत हैं कि वो फिल्मी दुनिया के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत हैं।

वहीं फिल्मों की बात करें तो सनी देओल एक और बड़ी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दरअसल उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम किया था। इसके अलावा ‘बॉर्डर 2’ में भी वो नजर आएंगे, जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे यंग स्टार्स उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।

Sunny Deol का बंगला और रॉयल लाइफस्टाइल

दरअसल सनी देओल का घर मुंबई के महंगे इलाके मालाबार हिल में है, जिसे देखने वाले एक बार में ही उसका दीवाना हो जाएं। यह बंगला न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसकी सुविधाएं भी बेहद लग्जरी हैं। घर में जिम, गार्डन, बड़ा डाइनिंग एरिया और एक प्राइवेट हेलीपैड तक मौजूद है। परिवार के साथ वे इसी बंगले में रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें इस घर के भीतर से देखने को मिलती हैं। कहा जाता है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत कई करोड़ में है और यह सनी देओल की स्टेटस सिंबल बन चुकी है। उनके बेटे करण देओल की शादी के दौरान इसी घर की झलक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Sunny Deol की कार कलेक्शन 

वहीं सनी देओल को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके पास Range Rover, Audi A8, और Mercedes-Benz जैसी हाई-एंड कारें हैं जिनकी कीमत ₹1 करोड़ से भी ऊपर है। ये गाड़ियां उनकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को और भी बढ़ा देती हैं। इसके अलावा ‘लाहौर 1947’ और ‘रामायण’ जैसी फिल्में भी उनकी पाइपलाइन में हैं, जिनसे उनकी वापसी और भी दमदार नजर आने वाली है। दरअसल सनी देओल को लंबे समय से बॉलीवुड में प्यार दिया जा रहा है। लोग उन्हें बड़ी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News