Sunny Deol Upcoming Movies: सनी देओल का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है। वो 90 के दशक के ऐसे कलाकार हैं जिनका जलवा आज भी बड़े पर्दे पर देखा जाता है और दर्शक इनकी एक्टिंग से आज भी दीवाने हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई है, जिसने धमाल मचा दिया है और लंबे समय के बाद एक्टर को इस फिल्म के जरिए वापसी करते हुए देखा गया है।
फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं और इसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में एक्टर की शानदार परफॉर्मेंस और इसकी सफलता को देखते हुए अब हर किसी के मन में यह सवाल है कि इतने समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले सनी देओल आगे क्या कमाल दिखाने वाले हैं और कौन सी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि तारा सिंह आपको आने वाले समय में किस फिल्म के जरिए एंटरटेन करेंगे।
बाप
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल का करियर 40 सालों का रहा है और एक एक्शन हीरो के तौर पर उन्होंने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। गदर 2 में भी वह अपने शानदार एक्शन के जरिए दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं। अब उन्हें फिल्म ‘बाप’ में देखा जाने वाला है जिसकी घोषणा पिछले साल की गई है।
फिल्म में वह अर्जुन नाम के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं। जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसमें बड़े-बड़े बालों में सनी देओल कमाल के लग रहे थे। अगले साल तक इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।
यमला पगला दीवाना 4
देओल फैमिली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का चौथा पार्ट भी सनी देओल की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। साल 2011 में यमला पगला दीवाना को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, इसका दूसरा और तीसरा हिस्सा वैसा कमाल नहीं दिखा पाया। लेकिन चौथे हिस्से को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि मेकर्स अच्छी कहानी की तलाश में है, अगर सब कुछ सही रहता है तो जल्दी यह फिल्म भी आएगी।
अपने 2
साल 2007 में रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘अपने’ पर दर्शकों ने बहुत प्यार बसाया था। पिता और बेटे की केमिस्ट्री की इस कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया था और यह फैमिली ड्रामा काफी देखा गया था। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनाई गई इस फिल्म में सनी की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब इस फिल्म के दूसरे हिस्से का इंतजार किया जा रहा है।
सौर्य
खबरों के मुताबिक सनी देओल को जल्द ही साल 2018 में आई मलयालम फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक में देखा जा सकता है। इसका नाम ‘सोर्य’ रखा जा सकता है, जिसमें सनी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, अब तक फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
गदर 3
गदर 2 की शानदार सफलता को देखने के बाद आप दर्शन ‘गदर 3’ के आने के भी कयास लगा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह जानकारी भी दी थी कि किरदारों को लेकर उनके मन में कुछ विचार आया है, जिन पर वह गौर करेंगे। हालांकि, इतनी जल्दी फिल्म का आ आना मुश्किल है इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।