MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मजेदार टीजर रिलीज, जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे वरुण धवन

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें फिल्म की धमाकेदार कहानी और गानों की झलक दिखाई दे रही है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मजेदार टीजर रिलीज, जाह्नवी कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर दिखाई देने वाली हैं। पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर सामने आए थे। अब दोनों किरदारों की मस्ती, ड्रामा और रोमांस की झलक टीजर में देखने को मिल रही है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। टीजर में गाने और डांस की झलक भी देखने को मिल रही है।

रिलीज हुआ Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का टीजर

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के लिए बनी इस फिल्म का मोशन पोस्टर कुछ दिनों पहले ही सामने आया था। इसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। वही अब टीजर ने इंतजार की इस बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है। इसकी शुरुआत वरुण धवन के फनी अंदाज से हो रही है जिसमें वह कवच और मुकुट पहनकर योद्धा के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वह अपने दोस्त बंटू का आवाज लगाकर पूछते हैं कि वह बाहुबली जैसे लग रहे हैं या नहीं। इस पर उनका दोस्त कहता है बाहुबली नहीं रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है। इसके बाद वरुण कहते हैं मैं बाहुबली नहीं हूं, अपना असली इंट्रोडक्शन देता हूं। इसके बाद वह भोंदू लड़के से स्वैग वाले सनी संस्कारी बन जाते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

टीजर वीडियो को आगे देखने पर आपको तुलसी कुमारी यानी जाह्नवी कपूर नजर आएंगी और उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर से शाहरुख खान स्टाइल में रोहित सराफ निकलते हुए दिखाई देंगे। वो फिल्म में दोनों एक्ट्रेस की पहली पसंद के रूप में दिखाई देने वाले हैं। टीजर में फिल्म के गाने तुझे लगे ना नजरिया की झलक भी देखने को मिलेगी। इस गाने पर चारों सितारों ने जमकर डांस किया है। यह सोनू निगम की 1999 में आई एल्बम मौसम का गाना है जो हिट रहा था। टीजर देखकर लग रहा है की फिल्म में सनी और तुलसी के रोमांस के अलावा मौज मस्ती भी देखने को मिलने वाली है।

शूटिंग खत्म होने का सेलिब्रेशन

हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी जिसके बाद सभी सितारों ने फोटोज शेयर की थी। तस्वीरों में वरुण ,जाह्नवी, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा खास टी शर्ट पहने हुए थे। इन सब की शर्ट को अगर ध्यान से पढ़ा जाए तो फिल्म की स्टोरी समझ आ सकती है। जाह्नवी और सान्या की टीशर्ट पर सनी से प्यार और विक्रम से चाहत लिखा था। वरुण की टीशर्ट पर बंटू और रोहित की टीशर्ट पर तुलसी से प्यार और अनन्या यानी स से चाहत लिखी थी। इन सारी चीजों से जाहिर है की फिल्म उथल-पुथल से भरी हुई रहने वाली है। शशांक खेतान की ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी।