जब भी कोई सुपर हीरो फिल्म आती है लोगों के बीच उसकी जमकर प्रेस देखने को मिलता है। स्पाइडर-मैन हो या फिर सुपरमैन इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या अनगिनत है। इसी साल सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म रिलीज की गई है जिसमें चंद दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपना राज जमा लिया है। रिलीज के एक हफ्ते में ही डीसी फिल्म्स ने अब एक और बड़ा धमाका कर दिया है।
डीसी फिल्म्स की दो फिल्मों का दर्शक कुछ समय से इंतजार कर रहे हैं। एक तो सुपरमैन है जिसे सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है। यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। वहीं दूसरी फिल्म सुपर गर्ल है जिसका पहला लुक हाल ही में रिलीज किया गया है।
सुपरगर्ल का पहला लुक (Supergirl)
बीती रात मेकर्स ने सुपरगर्ल का पहला लुक शेयर किया है। घंटे भर में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग जमकर उसकी तारीफ करते दिखाई दिए। इस पोस्ट में सुपर गर्ल सॉफ्ट ड्रिंक पीती हुई दिखाई दे रही है। यह सुपर गर्ल और कोई नहीं बल्कि मिली अल्कॉक हैं। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है लुक आउट 2026।
View this post on Instagram
एक्साइटेड हुए फैंस
फिल्म का पोस्ट देखने के बाद दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है और वह कमेंट सेक्शन में इसे जाहिर करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने कहा ‘ओह माय गॉड’ तो दूसरे का कहना था कि ‘इंतजार कर रहा हूं।’ एक यूजर ने कहा न्यू डीसी एरा में आपका स्वागत है। फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वह बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
कौन है एक्ट्रेस
बता दें कि सुपरगर्ल एक्ट्रेस मिली अल्कॉक ऑस्ट्रेलिया कलाकार है जो अपनी कॉमेडी ड्रामा के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका से दर्शकों का दिल जीता है। अब उन्हें सुपर गर्ल की भूमिका में देखने के लिए सभी बेताब है। इस फिल्म को 26 जून 2026 को रिलीज होने की बात कही जा रही है।





