Films Remake in South Superstar Rajinikanth : भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज भी सभी के दिलों पर राज करते हैं। दोनों ही अभिनेताओं ने एक-से-बढ़कर-एक सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है। हालांकि, दोनों के जीवन में उतार-चढ़ाव आया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी इन दोनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड की कई फिल्में साउथ फिल्मों का रीमेक है, लेकिन शायद यह बहुत कम लोगों को पता है कि साउथ फिल्म मेकर्स भी बॉलीवुड की फिल्मों को रीमेक करते हैं।
साउथ में भी बनते हैं फिल्मों के रीमेक
जी हां! अधिकतर फैंस को यह पता है कि साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड में रीमेक किया जाता है, लेकिन आज हम आपको रजनीकांत की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो कि बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक है और इसके अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन है।
चेक करें लिस्ट
इस लिस्ट में पहला नाम शंकर सलीम साइमन है, जो कि अमर अकबर एंथोनी का रीमेक थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई, तो वहीं रजनीकांत की फिल्म 1978 में रिलीज की गई थी। रीमेक की लिस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म खून पसीना भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म टाइगर खून पसीना का रीमेक है। यह साल 1979 में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान साल 1974 में रिलीज हुई थी, जिसका रिमेक रजनीकांत की फिल्म जीवन पोरातम को माना जाता है। यह साल 1986 में रिलीज हुई थी।
रीमेक फिल्मों की लिस्ट में रजनीकांत की फिल्म नान वाझावैप्पेन भी शामिल है, जो की 1979 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म मजबूर का रीमेक थी, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। इस लिस्ट में रजनीकांत की फिल्म बिल्ला, थी, पडिक्कथवन, मिस्टर भरत, मवीरान और वेलाइक्करन शामिल है, जो कि अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन, दीवार, खुद्दार, त्रिशूल, मर्द और नमक हलाल का रीमेक माना जाता है।
लोगों के दिलों पर राज
इन फिल्मों के रीमेक ने थलाइवा रजनीकांत को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया, जहां से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वह लगातार कई सारी हिट फिल्मों में नजर आए। आज भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं।