बॉलीवुड से ज्यादा अब लोगों में साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स और एक्ट्रेस का क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां एक से बढ़कर एक अभिनेता हैं, जो फैंस का दिल जीत रहे हैं, जिनमें से एक विजय सेतुपति भी हैं, जो कि साउथ सिनेमा के शानदार हीरो हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर एक खास पहचान बनाई है। वहीं, अब उनके बेटे सूर्य भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए इस ग्लैमर की दुनिया में अपनी जर्नी शुरू करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 साल की उम्र में सूर्य फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म ‘फीनिक्स’ अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है, जिसमें वह बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे।

विजय हुए इमोशनल
जिसके लिए वह लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं, अपने बेटे की यात्रा की शुरुआत को लेकर विजय सेतुपति इमोशनल हो गए। उन्होंने ‘फीनिक्स’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने बेटे के डेब्यू पर रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ उनके बेटे के लिए बतौर एक्शन हीरो डेब्यू करने के लिए प्रेरणा बनी। उन्होंने आगे बताया कि सूर्य ‘जवान’ के सेट पर आया करते थे और यहीं से उनमें एक्शन हीरो बनने की इच्छा जाग उठी। और अब आखिरकार वह अपने सपने को पूरा करने के रास्ते पर चल पड़े हैं और इसके बेहद करीब भी हैं।
कही ये बातें
एक्टर विजय सेतुपति ने आगे बताया कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे पहली बार स्कूल छोड़कर आया था। इसके साथ ही वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और बताया कि उनके बेटे को हमेशा से ही एक्शन फिल्में पसंद रही हैं। इसलिए जब उनके पास स्क्रिप्ट आई थी, तो यह उन्हें बहुत पसंद आई और जब उन्होंने मुझसे पूछा, तो मैंने उन्हें जवाब दिया कि आप खुद ही फैसला करें।
4 जुलाई को होगी रिलीज
बता दें कि सूर्य की पहली फिल्म ‘फीनिक्स’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। विजय सेतुपति के चाहने वाले अब उनके बेटे की फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल देखना यह होगा कि मूवी रिलीज होने के बाद बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचा पाती है।