अगर आप उन फिल्मों के दीवाने हैं जो दिल को झकझोर देती हैं और दिमाग में उतर जाती हैं, तो मोहनलाल की ‘Thudaram’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है। बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी तहलका मचा रही है। 30 मई को रिलीज हुई ये फिल्म 48 घंटे में टॉप ट्रेंडिंग में पहुंच गई है।
दरअसल ‘Thudaram’ एक एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी जितनी सधी हुई है, उतनी ही इमोशनल भी है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी कार अचानक उसकी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन जाती है। यही कार आगे चलकर कई राज खोलती है और एक ऐसी थ्रिलर स्टोरी सामने लाती है जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है। मोहनलाल ने फिल्म में लीड रोल निभाया है और अपने शानदार परफॉर्मेंस से फिर से साबित कर दिया कि वो एक्टिंग के बादशाह हैं। निर्देशक थारुण मूर्ति ने कहानी को इस तरह पेश किया है कि हर सीन में दर्शक कुछ नया महसूस करता है। सस्पेंस, इमोशन और एक्शन का बैलेंस फिल्म को खास बनाता है।
बॉक्स ऑफिस पर Thudaram की धुआंधार कमाई
दरअसल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आने वाली ‘Thudaram’ सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गई है। 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब एक महीने तक लगातार कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ था लेकिन इसने दुनियाभर से 236.81 करोड़ की बंपर कमाई कर डाली। यही वजह है कि इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जा रहा है। फिल्म की सक्सेस का सबसे बड़ा कारण इसकी यूनिक स्टोरीलाइन और दमदार एक्टिंग है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है। शोभना, प्रकाश वर्मा और बिनु पप्पू जैसे कलाकारों ने भी फिल्म को मजबूत सपोर्ट दिया है।
OTT पर Thudaram की धाक और हिंदी दर्शकों का क्रेज
वहीं थियेटर में धमाल मचाने के बाद ‘Thudaram’ ने 30 मई को जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री ली, तब से ये लगातार ट्रेंड कर रही है। फिल्म इस वक्त प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार दोनों पर हिंदी डब में उपलब्ध है। खास बात ये है कि सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही ये फिल्म हिंदी ऑडियंस के बीच नंबर 2 पर ट्रेंड करने लगी है। इसका मतलब साफ है कि मोहनलाल की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रही। IMDb पर इसे 7.9 की रेटिंग मिली है, जो खुद दर्शकों की पसंद का सबूत है। फिल्म के हर सीन में थ्रिल है, जो ऑडियंस को स्क्रीन से हटने नहीं देता। हिंदी वर्जन की बढ़ती पॉपुलैरिटी ये दिखाती है कि फिल्म की पकड़ अब हर भाषा और दर्शक वर्ग पर बन रही है।





