MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

साउथ की इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद भूल जाओगे दृश्यम को, दिमाग हिला देगा इसका क्लाइमैक्स!

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप ओटीटी पर एक दमदार क्राइम-थ्रिलर फिल्म की तलाश में हैं, जो हर सीन में आपको सोचने पर मजबूर कर दे, तो साउथ की 'V1 Murder Case' आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। राम अरुण कास्त्रो और विष्णुप्रिया पिल्लई की ये फिल्म क्लाइमैक्स में ऐसा ट्विस्ट देती है कि आप ‘दृश्यम’ को भी भूल जाएंगे।
साउथ की इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद भूल जाओगे दृश्यम को, दिमाग हिला देगा इसका क्लाइमैक्स!

साउथ सिनेमा हमेशा से अपने कंटेंट के लिए जाना जाता है, खासकर जब बात हो सस्पेंस और थ्रिलर की। 2019 में आई तमिल फिल्म ‘V1 Murder Case’ भी ऐसी ही एक फिल्म है, जो अपने दमदार प्लॉट और चौंकाने वाले क्लाइमैक्स की वजह से सुर्खियों में रही। इस फिल्म को खास बनाता है इसका रियलिस्टिक अप्रोच और मर्डर मिस्ट्री का सस्पेंस। इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं, बिना किसी सब्सक्रिप्शन के।

‘V1 Murder Case’ की कहानी एक फॉरेंसिक ऑफिसर अग्नि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसे मर्डर केस की जांच कर रहा होता है जिसमें शुरुआत से ही कई पेंच होते हैं। फिल्म की शुरुआत होती है एक युवा लड़की की हत्या से, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी। शुरुआती जांच में सभी को लगता है कि हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब पता चलता है कि बॉयफ्रेंड भी मारा जा चुका है।

क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल फिल्म की कहानी इतनी चौंकाने वाली है कि हर नया सीन एक नया शक पैदा करता है। हर किरदार संदिग्ध ही लगता है और अंत तक आप अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि असली कातिल कौन है। क्लाइमैक्स में जो सच्चाई सामने आती है, वो दर्शकों को हिला देती है। यही वजह है कि इसे ‘Drishyam’ से भी ज्यादा सस्पेंसफुल माना जा रहा है।फिल्म में राम अरुण कास्त्रो ने एक ट्रॉमा से गुज़र चुके फॉरेंसिक एक्सपर्ट का रोल निभाया है, जो दिन-रात काम में डूबा रहता है। उनका किरदार जितना मजबूत है, उतना ही उलझन वाला भी। निर्देशक पावेल नवगीथन ने कहानी को इस तरह से गढ़ा है कि दर्शक हर पल अग्नि के साथ केस को सुलझाने की कोशिश करते हैं।

जानिए इस फिल्म को कहां देख सकते हैं

विष्णुप्रिया पिल्लई ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो अपने प्रोफेशन में ईमानदार और केस को सुलझाने को लेकर जुनूनी है। सपोर्टिंग कास्ट जैसे माइम गोपी और लिंगा भी अपने किरदारों में जान डालते हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी डार्क और रियल फील देती है, जो मिस्ट्री को और गहरा बनाती है। अगर आप ‘Drishyam’ जैसी फिल्में पसंद करते हैं, जिनमें आखिरी सीन तक आप सच्चाई को पकड़ नहीं पाते, तो ‘V1 Murder Case’ आपको ज़रूर देखनी चाहिए। इसका स्क्रीनप्ले टाइट है, डायलॉग्स सीधे असर करते हैं और हर सीन में सस्पेंस बरकरार रहता है। अच्छी बात ये है कि ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है और फ्री में देखी जा सकती है।