अगर आप उन दर्शकों में से हैं जो तेज़ रफ्तार कहानी, सस्पेंस और दमदार एक्शन वाली फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘Max’ आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। दरअसल ये फिल्म 2024 के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक दर्शकों के बीच बनी हुई है। खास बात ये है कि फिल्म को ZEE5 पर हिंदी समेत कई भाषाओं में देखा जा सकता है और इसकी चर्चा अब भी कम नहीं हुई है।
दरअसल ‘Max’ की कहानी इंस्पेक्टर अर्जुन महाक्षय उर्फ मैक्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक केस के चलते सस्पेंड कर दिया जाता है। लेकिन जब दो संदिग्ध पुलिस कस्टडी में मर जाते हैं, तब से अर्जुन एक बड़ी साजिश में फंस जाता है। फिल्म का पहला भाग रहस्य और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां मंत्री के बेटों की मौत, राजनीतिक दबाव और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया है। वहीं फिल्म का दूसरा भाग एक्शन से भरपूर है, जहां अर्जुन मंत्री के गैंग का खात्मा करने निकलता है। इस मोड़ पर फिल्म में भरपूर थ्रिल और इमोशन देखने को मिलता है।
OTT पर मचाया धमाल
दरअसल ZEE5 पर 15 फरवरी, 2025 को रिलीज होने के बाद ‘Max’ को जबरदस्त व्यूअरशिप मिल रही है। ये फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यह पूरे भारत में ज्यादा दर्शकों तक पहुंच रही है। पिछले 100 दिनों से यह फिल्म लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। खास बात ये है कि जब भी कोई दर्शक इसे देखता है, उसे हर बार कुछ नया महसूस होता है यही इसकी रीवॉच वैल्यू है। ZEE5 के आंकड़ों के मुताबिक, एक्शन और थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शक इस फिल्म को बार-बार देख रहे हैं। IMDb पर 7.1 रेटिंग और दर्शकों की तारीफों ने इसे 2024 की यादगार फिल्म बना दिया है।
दमदार कास्ट की वजह से बनी फैन फेवरेट
दरअसल इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ था और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ पार कर गया था। किच्चा सुदीपा की एक्टिंग, सुनील और वरलक्ष्मी सरथकुमार का सपोर्टिंग रोल, और विजय कार्तिकेया की शानदार डायरेक्शन ने मिलकर फिल्म को बेहतरीन बनाया है। वहीं विजय कार्तिकेया की ये पहली फिल्म होने के बावजूद उन्होंने बड़ी समझदारी से हर फ्रेम को हैंडल किया है। सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और एडिटिंग का लेवल भी कमाल का है, जो फिल्म को बड़ा और एंगेजिंग बनाता है। इस फिल्म को देखकर साफ है कि जब स्क्रिप्ट मजबूत हो, कास्टिंग दमदार हो और डायरेक्शन में विजन हो, तो कोई भी फिल्म लंबे वक्त तक लोगों के दिलों में जगह बना सकती है।





