क्या आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं? यदि हां, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, आज इस खबर में हम आपको ऐसी सस्पेंस थ्रिलर तेलुगू फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो आपके दिमाग की नसों को उथल-पुथल कर देगी। इन फिल्मों को आप हिंदी में भी देख सकते हैं। इस लिस्ट में जो फिल्में हैं, उनकी कहानी बेहद ही जबरदस्त है। यह कहानियां आपको अंत तक फिल्म से बांधे रखेंगी और आपके दिमाग को भी व्यस्त रखेंगी।
सोनी लिव पर मौजूद “वृंदा” फिल्म
आप सोनी लिव पर मौजूद “वृंदा” फिल्म को देख सकते हैं। यह सीरीज बेहद ही शानदार है। इसकी कहानी आपके दिमाग को हिला कर रख देगी। इस फिल्म को सूर्य मनोज बंगारु ने लिखा है और उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में तृषा कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा फिल्म में रविंद्र विजय भी हैं, जो अपनी एक्टिंग से सभी को अपनी ओर खींचते हैं। फिल्म की कहानी बेहद जबरदस्त है। IMDb पर भी इस फिल्म को 7.3 रेटिंग मिली है।

ZEE5 पर मौजूद “हवाला”
इसके अलावा आप ZEE5 पर मौजूद “हवाला” भी देख सकते हैं। इस फिल्म को कौशिक भीमिडी द्वारा लिखा गया है और इस फिल्म का डायरेक्शन भी कौशिक ने ही किया है। फिल्म की कास्टिंग की बात की जाए तो फिल्म में तरुण रोहित मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा जयश्री क्षत्रिय भी इस फिल्म में दिखाई देती हैं। रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को IMDb पर 5.6 रेटिंग दी गई है।
JioCinema-हॉटस्टार पर मौजूद “वधुबू”
आप JioCinema-हॉटस्टार पर मौजूद “वधुबू” भी देख सकते हैं। इस फिल्म को 6.5 रेटिंग दी गई है। फिल्म की कहानी जबरदस्त है, जिसके चलते हाल ही में यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में अविका गौर की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। उनके अलावा फिल्म में अली राजा और नंदू भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
“9 Hours” भी देख सकते हैं
इसके साथ ही आप “9 Hours” भी देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 6 रेटिंग मिली है। फिल्म की बेहद ही शानदार कहानी है। साउथ इंडस्ट्री की फिल्म होने के चलते इसमें सस्पेंस भरपूर है। फिल्म में प्रीति असरानी, अजय, रवि प्रकाश, अंकित, खाया, विनोद कुमार जैसे जबरदस्त एक्टर्स हैं।