MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

तमिल एक्टर विशाल इस एक्ट्रेस से रचाने जा रहे शादी, फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में की तारीख की घोषणा

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी बहुत ही जल्द शादी रचाने वाले हैं। कपल ने अपनी आगामी फिल्म "योगी दा" के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने शादी की तारीख की घोषणा कर दी है।
तमिल एक्टर विशाल इस एक्ट्रेस से रचाने जा रहे शादी, फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट में की तारीख की घोषणा

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी बहुत ही जल्द एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ शादी रचाने वाले हैं। इस खबर ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। दरअसल, कपल ने अपनी आगामी फिल्म “योगी दा” के ऑडियो लॉन्च इवेंट में अपने शादी की तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि दोनों 29 अगस्त 2025 को पूरे विधि विधान के साथ एक दूसरे से साथ फेरे लेंगे।

विशाल ने इवेंट के दौरान कहा, साई धनशिका बहुत ही अच्छी इंसान हैं। मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए सबसे अच्छा आखिरी के लिए बचाया। हम एक खुशहाल जिंदगी जिएंगे।

16 साल से हैं दोस्त

साथ ही उन्होंने यह भी बताया की शादी के बाद भी साई अपने एक्टिंग करियर को जारी रखेंगी। वहीं, साई धनशिका ने बताया कि वह और विशाल पिछले 15 साल से दोस्त है, जो कि प्यार में बदली और अब वह इस शादी में बदलने जा रहे हैं। काफी सोच विचार करने के बाद हमने फैंस के साथ अपने रिश्ते को ओपन किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal (@actorvishalofficial)

मिल रही बधाईंया

बता दें कि साइन धनशिका तमिल सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस है। 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शक हमेशा उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं, विशाल तमिल और तेलुगू सिनेमा में एक्शन और प्रोडक्शन वेंचर्स के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल, उनकी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है, जिसे लेकर फैंस भी बहुत खुश है। सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही है।