फिल्म इंडस्ट्री के बीच मोस्ट अवेटेड फिल्म कांथा का टीजर आउट कर दिया गया है। इस फिल्म में दो कलाकारों के बीच खतरनाक टकराव को दिखाया गया है। यह फिल्म मद्रास की पुरानी यादों को तरोताजा कर देगी, जो सेल्वमानी सेल्वाराज द्वारा निर्देशित फिल्म है। इसके टीजर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही फ्रेंड्स तेजी से इसे देखने लगे, जिससे हजारों की संख्या में व्यूज चले गए।
दरअसल, आज दुलकर सलमान अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं, जो साउथ के पापुलर एक्टर हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग फेस ने फैंस के दिलों पर राज किया है।
देखें टीजर
अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। आज ही उनकी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म कांथा का टीजर रिलीज हुआ है, जो कि अहंकार, प्रेम और क्रिएटिव फ्रीडम की लड़ाई के मुद्दों पर आधारित है। टीजर में यह देखा जा सकता है कि एक दिग्गज निर्देशक अय्या और चंद्रन के साथ उनकी दोस्ती बिगड़ जाती है, जिसने एक ऐसे स्टार को फिल्म उद्योग में उभरने में मदद की थी, जब वह स्ट्रगल कर रहा था। वहीं, कहानी में यू टर्न तब आता है जब चंद्रन अपनी छवि को दर्शाने के लिए फीमेल सेंट्रिक फिल्म को बदलकर कांथा कर देता है।
टीजर देखकर तो कहानी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प लग रही है। इस फिल्म में दुलकर ने चंद्रन का किरदार बहुत ही गंभीरता से निभाया है। उनकी दमदार एक्टिंग फिल्म को बहुत बड़ी सफलता दिला सकती है। बता दें कि यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज की जाएगी। ऐसे में दर्शक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
पर्सनल लाइफ
दुलकर के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्हें लग्जरी गाड़ियों का बहुत अधिक शौक है। उनके पास बहुत सारी गाड़ियों के कलेक्शन भी हैं। वह फिल्मों के अलावा ब्रांड एंबेसेडमेंट और पब्लिक इवेंट से कमाई करते हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार वह हर फिल्म के लिए करीब आठ करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी रकम है। बता दें कि एक्टर को अब तक पांच फिल्म फेयर अवार्ड, केरल स्टेट फिल्म अवार्ड और तेलंगाना गदर फिल्म अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा दुलकर सलमान एक गेम में नजर आएंगे, जो कि 15 अगस्त को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
अमेरिका में की पढ़ाई
बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान फैंस के बीच बनाई है। सफलता का स्वाद चखने वाले यह एक्टर आए दिन मीडिया में लाइमलाइट का भी विषय बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं, जिस कारण वह फैंस के बीच अपने लुक और स्टाइलिश कपड़ों को लेकर भी चर्चित रहते हैं। कोच्चि, केरल में जन्मे दुलकर सलमान सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं। दुलकर ने अमेरिका में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने दुबई की एक आईटी कंपनी में नौकरी भी की। शुरू से ही एक्टिंग की दुनिया में पहले बड़े होने के कारण उनकी जुनूनियत कलाकारी के प्रति अलग ही थी, जिस कारण वह मुंबई खींचे चले आए, जहां उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से कोर्स किया।
सेकंड शो से कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता, उस्ताद होटल, एबीसीडी, बैंगलोर डेज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में फिल्म कारवां से उन्होंने डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ इरफान खान भी थे। हालांकि, उन्हें पहचान सीता रामम से मिली, जिसमें उन्होंने राम का किरदार निभाया था।





