बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन सुपरस्टार गोविंदा 80 के दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। एक दौर ऐसा था जब सभी फिल्मों में केवल एक्टर के तौर पर गोविंद ही नजर आते थे। इंडस्ट्री की वह लगभग सभी हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं। 90 दशक की फिल्मों की बात करें, तो सब की जुबान पर हीरो नंबर 1 यानी एक्टर गोविंदा का नाम ही रहता था। तीनों खानों पर यह एक्टर भारी पड़े थे। अपनी दमदार एक्टिंग कला से उन्होंने सभी को धूल चटाई थी। उनकी शैली, उनका डांस, उनकी कॉमिक टाइमिंग, उनका अंदाज बॉक्स ऑफिस पर अनगिनत हिट फिल्मों में देखने को मिला है। आज भी लोग उनकी कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म में बड़े चाव से देखते हैं। असल लाइफ में भी एक्टर बहुत सीधे और सरल किस्म के इंसान है।
हालांकि, इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। बीते लंबे समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनका करियर के पिच पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में रही है।

लाल दुपट्टे वाली गाने की एक्ट्रेस
सिनेमा लवर के बीच आज भी उनकी बेहतरीन फिल्मों का जिक्र किया जाता है। कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें गोविंदा की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है। आज हम आपको गोविंदा की लाल दुपट्टे वाली गाने की एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह गाना आज भी सुपरहिट है। पार्टी से लेकर डीजे नाइट तक इस गाने की गूंज आज भी सुनने को मिलती है। उनकी जोड़ी ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई थी।
रितु शिवपुरी
दरअसल, आंखें मूवी के इस गाने में गोविंदा और रितु शिवपुरी की जोड़ी नजर आई थी। जिसमें एक्ट्रेस के डांस को खूब सराहा गया था। उन्होंने अपनी डांसिंग स्किल से सभी को इंप्रेस किया, लेकिन इन दिनों वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं है। हालांकि, ग्लैमर में वह किसी से कम भी नहीं है। गोविंदा और रितु की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने आंखें मूवी को ब्लॉकबस्टर बना दिया। इस फिल्म को बनाने के लिए 6 करोड़ का बजट था। हालांकि, अब एक्ट्रेस की उम्र 50 साल हो गई है, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
गोविंदा की यह एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी है, लेकिन फिल्मों में उनका जादू ज्यादा चल नहीं पाया था। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से खुद को दूर कर लिया। फिल्म से ब्रेक लेने के बाद ऐक्ट्रेस अपने परिवार के साथ समय बिताने लगी। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वह बिल्कुल घरेलू औरत बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज के समय में ज्वेलरी डिजाइनर है और मुंबई में खुद का बिजनेस चला रही हैं। एक्ट्रेस हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ लेटेस्ट लुक को शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram