The Family Man 2 – 19 मई को लांच होगा धमाकेदार ट्रेलर, जानें कब रिलीज होगी सीरिज

Pooja Khodani
Updated on -
The Family Man

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट।  बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर सबसे चर्चित सीरीज़ ‘The Family Man’ का दूसरा पार्ट ‘द फैमिली मैन सीज़न 2’ (The Family Man 2) का इंतजार खत्म हो गया है।द फैमिली मैन सीज़न 2 4 जून को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर बुधवार 19 मई को सोशल मीडिया पर लांच किया जाएगा।अमेज़न ने इसकी पुष्टि सीज़न 2 के नये पोस्टर के साथ की है।

Dogecoin के बाद अब धूम मचाने आ रही फेसबुक की Cryptocurrency Diem, जानें कैसे करें निवेश

The Family Man 2 एक मिडिल क्लास युवक श्रीकांत तिवारी की कहानी पर आधारित है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के एक विशेष सेल के लिए काम करता है। इस कहानी में श्रीकांत के मध्यम वर्गीय परिवार में रहकर जीवन बसर करने की कहानी को दर्शाया गया है जो अपनी नौकरी, सैलरी और परिवार के के बैलेंस बनाने के लिए संघर्ष करता रहता है। इतना ही नहीं इसमें हिन्दी सिनेमा के साथ साउथ सिनेमा का भी तड़का लगने वाला है।

The Family Man 2 सीरिज में दक्षिण सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं, जो पद्मश्री मनोज बाजपेयी, प्रियामणि सहित अन्य कलाकारों संग कास्ट में शामिल हो गई हैं। इसके साथ ही शारिब हाशमी, सीमा बिस्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार में भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं तमिल सिनेमा के माइम गोपी, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, आनंदसामी और एन. अलगमपेरुमल भी इस सीरिज में शामिल होंगे।

राजस्थान में सियासी संकट: कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा, पार्टी में हड़कंप

बता दे कि इस  सीरीज का पहला सीजन “The Family Man ” बहुत पसंद किया गया था और काफी समय से फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, हालांकि सितंबर 2019 में पहले सीजन के रिलीज होने के बाद ‘द फैमिली मैन 2’ को इसी साल 2021 रिलीज किया जाना था, लेकिन ऐमजॉन प्राइम (amazon prime) की सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ और ‘तांडव’ पर विवाद होने के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News