Wed, Dec 24, 2025

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस, जिसके पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पिछले 15 साल से इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखरने वाली अभिनेत्री श्रीलंका के दक्षिणी तट पर 4 एकड़ के द्वीप की मालकिन है। वह इंडस्ट्री की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है।
बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस, जिसके पास है खुद का प्राइवेट आइलैंड!

बॉलीवुड इंडस्ट्री की इकलौती एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के पास खुद का आइलैंड है। हालांकि, वह काम करके अपनी प्रतिभा के दम पर करोड़ों रुपए कमाती हैं। आलीशान जिंदगी जीती हैं। उनके पास स्विमिंग पूल, जिम वाले बंगले और अपार्टमेंट की कोई कमी नहीं है। लग्जरी गाड़ियां भी है, लेकिन वह इकलौती एक्ट्रेस है, जिनके पास खुद का आइलैंड भी है। यह सुनने में बड़ा ही अजीब है लेकिन यह बिल्कुल सच है।

पिछले 15 साल से इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखरने वाली अभिनेत्री श्रीलंका के दक्षिणी तट पर 4 एकड़ के द्वीप की मालकिन है। फिलहाल, अभी तक कोई भी ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है, जिसने अपने नाम आइलैंड कर ली हो।

टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल

जैकलीन फर्नांडीस इंडस्ट्री की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अब तक कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया है। अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। साल 2009 में उन्होंने अलादीन फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा, वह साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी है। वह श्रीलंका में ही टीवी रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुकी है। हालांकि, उनका शुरू से मॉडलिंग करियर पर ही ध्यान रहा। जिस कारण वह भारत पहुंची और बॉलीवुड में अपनी किस्मत को अजमाया। इस दौरान उन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी देखे, लेकिन मेहनत करने के साथ ही उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

प्राइवेट आईलैंड की मालकिन

वहीं, बात करें आयरलैंड की तो 13 साल पहले यानी साल 2012 में जैकलीन ने लगभग 3 करोड रुपए में जमीन खरीदी थी। इस तरह वह इस प्राइवेट आईलैंड की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलिन उस जमीन पर आलीशान विला बनवाना चाहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से कभी इन सब बातों पर पुष्टि नहीं की गई है। ना ही उन्होंने इस बात पर कोई क्लैरिटी दी है कि जमीन खरीदने के बाद उन्होंने यहां क्या किया है।