बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। ऐसी कई सारी फिल्में हैं जहां शाहरुख खान और सलमान की जोड़ी एक साथ नजर आ चुकी है, लेकिन आमिर खान के साथ शाहरुख खान ने कोई भी फिल्म नहीं की है। यह जानकर आपको हैरानी होगी। इसके बावजूद तीनों अच्छे दोस्त हैं। तीनों सुपरस्टार ने कभी भी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया। तीनों खान के नाम का एक समय सिक्का चलता था।
हालांकि आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आमिर और शाहरुख कुछ देर के लिए साथ नजर आए थे, लेकिन यह फ्लॉप रही। इसका एक थ्रोबैक वीडियो भी आज हम आपको दिखाने वाले हैं।

पहला नशा
दरअसल, इस फिल्म का नाम पहला नशा है। जिसमें शाहरुख खान और आमिर खान ने कैमियो रोल किया था। मूवी में दीपक तिजोरी लीड रोल में नजर आए थे। उनकी एक झलक लोगों को काफी पसंद आई थी, इसके बावजूद फिल्म फ्लॉप रही थी।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किंगखानडायरीज नाम से बने पेज पर पहला नशा फिल्म का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें राहुल रॉय, सुदेश बेरी, सैफ अली खान, आमिर खान और शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि शाहरुख और आमिर को एक साथ फिल्मों में जरूर कास्ट करना चाहिए।
View this post on Instagram
1993 में हुआ रिलीज
फिल्म की बात करें तो इसे 1993 में रिलीज किया गया था। इसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर थे। इस फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट और रवीना टंडन लीड रोल में थीं, जबकि आमिर खान और शाहरुख खान कैदियों में नजर आए थे। इसके अलावा स्पेशल अपीयरेंस सैफ अली खान, राहुल रॉय, सुदेश बेरी और जूही चावला ने दी थी।
हो गई थी फ्लॉप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म बड़े पर्दे पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म से जितनी कमाई और सक्सेस की उम्मीद की गई थी, वह असफल रही। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोग आमिर खान और शाहरुख खान को फिल्म में एक साथ देखना चाहते हैं। अब देखना यह होगा कि भविष्य में दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ काम करते हैं या यूजर्स कभी भी उनकी जोड़ी को काम करते हुए नहीं देख पाएंगे।