Kick 2 Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी है जिसके सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक फिल्म किक है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए एक बार फिर साजिद नडियाडवाला और सलमान खान साथ में काम शुरू करने वाले हैं। अपने चहेते सितारे को एक बार फिर डेविल अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म से जुड़ी जो अपडेट सामने आई है उसने एक्साइटमेंट की लेवल को और भी बढ़ा दिया है क्योंकि 17 साल बाद प्रेम और प्रिया की जोड़ी पर्दे पर वापसी करने वाली है।
Kick 2 में नजर आएंगी Rani Mukerji
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और रानी मुखर्जी के एक साथ इस फिल्म में काम करने की खबरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद फैंस ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि यह साथ नजर आने वाले हैं।
#Kick2 ? Hint 🔥#SalmanKhan pic.twitter.com/770i1wng9Z
— ~Sameer~ (@beingsam33) March 17, 2023
वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर सलमान और रानी मुखर्जी की जो तस्वीर वायरल हुई है वह एक्ट्रेस की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग के दौरान की है। इस दौरान भाईजान एक्ट्रेस को गले लगाते हुए तस्वीर क्लिक करवाते हुए नजर आए।
Latest pic :- Megastar #SalmanKhan with Rani Mukerji at #mrschatterjeevsnorway screening.💥🔥
Bhai in French Beard, hint for #Kick2 ? pic.twitter.com/ofdd2m4IIx
— MASS💫 (@Freak4Salman) March 17, 2023
जैसे ही यह तस्वीरें सामने आई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह जोड़ी 17 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर धमाल दिखाने के लिए तैयार है और यह किक 2 में नजर आने वाली है।
Salman Khan का लुक बना वजह
वायरल तस्वीर में सलमान खान जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं वैसा लुक उनका फिल्म किक के दौरान था ऐसे में इसका ट्रेंड होना जाहिर सी बात है।
Unreal Buzz Of #Kick2 🔥
EID 2024 Lock Kiya Jaye @NGEMovies
✌️Action Reaction 🔥 pic.twitter.com/f2FkwPNYpO
— DeviL PaSha 👑 (@iBeingAli_Pasha) March 17, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट एक के बाद एक किए जा रहे हैं। इसमें दोनों कलाकारों के साथ आने की खबरों को #Kick2 के साथ ट्रेंड किया जा रहा है।
Ab devil urf #SalmanKhan dil me hi nahi, Theatre me bhi aaygaa. #Kick2 officially confirmed as per sources❤️🔥 pic.twitter.com/IwXnRfVHj5
— S🍸 (@SrishtyHere) March 17, 2023
2014. 2023
Devil is back #kick2 pic.twitter.com/vmMYoLO1Xe
— 🇮🇳 (@singhishere_27) March 17, 2023
हालांकि, मेकर्स की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन अगर यह जोड़ी साथ में आती है तो यह 17 साल बाद होगा जब अपने प्रिया प्रेम के किरदार के किरदार से धमाका करने वाले यह कलाकार वापस साथ नजर आएंगे।
वर्कफ्रंट
दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाती हुई नजर आएगी। वहीं वो बहुत जल्द सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की तैयारी शुरू करने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ के साथ उनकी टाइगर 3 पर भी इन दिनों काम चल रहा है।
रानी मुखर्जी की बात करें तो उनकी फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के चलते वह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आजकल ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन जब भी उनकी पर्दे पर वापसी होती है, उनका किरदार बर्दाश्त होता है और इस फिल्म की कहानी को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है।