Mon, Dec 29, 2025

Kick 2: 17 साल बाद स्क्रीन पर लौटेगी Salman Khan और Rani Mukerji की जोड़ी! वायरल हुई तस्वीर

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Kick 2: 17 साल बाद स्क्रीन पर लौटेगी Salman Khan और Rani Mukerji की जोड़ी! वायरल हुई तस्वीर

Kick 2 Update: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की हर फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी है जिसके सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक फिल्म किक है जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए एक बार फिर साजिद नडियाडवाला और सलमान खान साथ में काम शुरू करने वाले हैं। अपने चहेते सितारे को एक बार फिर डेविल अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म से जुड़ी जो अपडेट सामने आई है उसने एक्साइटमेंट की लेवल को और भी बढ़ा दिया है क्योंकि 17 साल बाद प्रेम और प्रिया की जोड़ी पर्दे पर वापसी करने वाली है।

Kick 2 में नजर आएंगी Rani Mukerji

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और रानी मुखर्जी के एक साथ इस फिल्म में काम करने की खबरें सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद फैंस ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि यह साथ नजर आने वाले हैं।

 

वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर सलमान और रानी मुखर्जी की जो तस्वीर वायरल हुई है वह एक्ट्रेस की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग के दौरान की है। इस दौरान भाईजान एक्ट्रेस को गले लगाते हुए तस्वीर क्लिक करवाते हुए नजर आए।

 

जैसे ही यह तस्वीरें सामने आई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह जोड़ी 17 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर धमाल दिखाने के लिए तैयार है और यह किक 2 में नजर आने वाली है।

Salman Khan का लुक बना वजह

वायरल तस्वीर में सलमान खान जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं वैसा लुक उनका फिल्म किक के दौरान था ऐसे में इसका ट्रेंड होना जाहिर सी बात है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक नहीं बल्कि कई सारे ट्वीट एक के बाद एक किए जा रहे हैं। इसमें दोनों कलाकारों के साथ आने की खबरों को #Kick2 के साथ ट्रेंड किया जा रहा है।

 

 

हालांकि, मेकर्स की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन अगर यह जोड़ी साथ में आती है तो यह 17 साल बाद होगा जब अपने प्रिया प्रेम के किरदार के किरदार से धमाका करने वाले यह कलाकार वापस साथ नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट

दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाती हुई नजर आएगी। वहीं वो बहुत जल्द सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की तैयारी शुरू करने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ के साथ उनकी टाइगर 3 पर भी इन दिनों काम चल रहा है।

रानी मुखर्जी की बात करें तो उनकी फिल्म मैसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के चलते वह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आजकल ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन जब भी उनकी पर्दे पर वापसी होती है, उनका किरदार बर्दाश्त होता है और इस फिल्म की कहानी को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है।