हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार दिग्गज राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भले ही आज हमारे बीच में ही है, लेकिन उनकी कहानी आज भी चर्चा में है। 70 से 80 के दशक में शायद ही कोई ऐसा एक्टर था, जिसे बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली हो। उनका स्टारडम टॉप पर था। लड़कियां उन पर यूं मरती थी कि उनकी कार की धूल से अपनी मांग को भर लेती थी। केवल इतना ही नहीं, वह खून भरी खुद खत भी लिखा करती थी।
राजेश खन्ना को अपने को-स्टार और दोस्तों को महंगे गिफ्ट देने का बहुत ही अधिक शौक था। मीडिया सूत्रों के अनुसार, उन्होंने एक फैन को इतना अधिक पैसा गिफ्ट के तौर पर दिया था कि उसकी जिंदगी बदल गई। आज वह लाखों का मालिक बन चुका है। इसका पूरा श्रेय वह एक्टर को ही देता है।

गिफ्ट से खुला रेस्टोरेंट
इसका खुलासा हाल ही में रजा मुराद ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि साल 1990 की बात है, जब फैन विपिन ओबेरॉय को उन्होंने गिफ्ट के तौर पर कुछ पैसे दिए थे। साथ ही उससे दिल्ली के चाणक्यपुरी में रेस्टोरेंट खोलने की गुजारिश की थी। तब फैन में एक्टर की तमन्ना पूरी करते हुए चाणक्यपुरी में एक छोटा सा फूड वैन चलाया। 35 साल पहले शुरू हुई यह बिजनेस आज रेस्टोरेंट में बदल चुका है, जिसका नाम “द ट्रीट” है। यहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। बता दें कि विपिन ने अभिनेता के सम्मान में आउटलेट से लेकर रेस्टोरेंट की हर एक जगह पर राजेश खन्ना की तस्वीर लगाई है।
गूंजते हैं उनके ही गाने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2011 तक खुद राजेश खन्ना 500 से ज्यादा बार इस रेस्टोरेंट में जा चुके हैं। वह जब भी दिल्ली जाते थे, यहां विपिन के रेस्टोरेंट में बिना खाना खाए वापस नहीं लौटते थे। इसके अलावा, बॉलीवुड के अन्य बहुत सारे स्टार्स और राजनेता भी उस रेस्टोरेंट में जा चुके हैं। यहां केवल राजेश खन्ना के गीत बजते हैं। यदि आप भी किसी जमाने में राजेश खन्ना के फैन रहे हैं और दिल्ली में इस रेस्टोरेंट को विजिट करना चाहते हैं, तो आप चाणक्यपुरी में स्थित इस रेस्टोरेंट में अवश्य जाएं। यहां आपको उनकी यादों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। यहां हर तरह के फूड आइटम्स मिलते हैं।