Thu, Dec 25, 2025

नेटफ्लिक्स ने की The Royals 2 की अनाउंसमेंट, जल्द देखने को मिलेगी शाही राजपूतों की बाकी की कहानी

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
द रॉयल्स नेटफ्लिक्स की एक ऐसी वेब सीरीज है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर और नोरा फतेही की यह कहानी दर्शकों को पसंद आई है। इसका दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स ने की The Royals 2 की अनाउंसमेंट, जल्द देखने को मिलेगी शाही राजपूतों की बाकी की कहानी

फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर और नोरा फातेही की वेब सीरीज द रॉयल्स रिलीज की गई थी। 9 में को रिलीज की गई इस वेब सीरीज में राजपूतों की लग्जरी और रंगीन लाइफस्टाइल दिखाई गई थी। इसमें जमकर फैमिली ड्रामा है जो शायद ही आपको किसी वेब सीरीज या फिल्म में देखने को मिला होगा।

जब यह कहानी लोगों के सामने पेश की गई तो इसे लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि कहानी जिस मोड़ पर खत्म हुई है। उससे दर्शक अंदाज लगा रहे थे कि इसका अगला सीजन जरूर आएगा। इसी बीच अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। यह जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करेगा।

The Royals 2 की अनाउंसमेंट

द रॉयल्स की कहानी काफी उतार-चढ़ाव एक्साइटमेंट और फैमिली ड्रामा से भरी हुई है। अधिकतर फिल्मों में राजा महाराजाओं की आलीशान जिंदगी और विरासत को दिखाया जाता है। किसी के साथ यह भी बताया जाता है कि परिवार के कुछ सदस्य हैं, हो दौलत नशे में चूर रहते हैं। इसी तरह की कहानी इस वेब सीरीज में भी देखने को मिली है लेकिन इसी के साथ कुछ दूसरे सच भी हैं जिन्हें दिखाया गया है।

ट्विस्ट और टर्न ने बनाया अलग

द रॉयल्स की कहानी में राजा महाराजाओं की दौलत शोहरत तो दिखाई गई है लेकिन कुछ ऐसे ट्विस्ट और टर्न भी हैं जो इस रोमांचक बनाते हैं। भूमि पेडनेकर और नर ने इसमें अपने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का भी लगाया है। सीरीज को दर्शकों का जो रिस्पांस मिला है उसे देखते हुए अब नेटफ्लिक्स ने उसके दूसरे सीजन को कंफर्म कर दिया है। एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें लिखा है रॉयल सीजन 2 जल्द आ रहा है।

बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

सीजन 2 के अनाउंसमेंट के बाद उन दर्शकों की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है जिन्हें पहले सीजन पसंद आया है। कहानी वैसे भी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई है जहां पर सस्पेंस छूट गया है। मोरपुर के राजा अविराज सिंह महाराज के असली बेटे हैं या नहीं हर तरफ यह सवाल गूंज रहा है। जिसका जवाब अगले सीजन में ही देखने को मिलेगा। वेब सीरीज की स्टार कास्ट में कोई बदलाव आता है या नहीं यह आने वाले समय में पता चलेगा।