इस लाल डायरी में कैद है Sonali Phogat की मौत का सच? गोवा पुलिस ने जुटाए कई सबूत

Diksha Bhanupriy
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक्ट्रेस, टिक टॉक स्टार और बीजेपी के नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बीते दिनों मौत हो गई है। पुलिस उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में लगातार जुटी हुई है। जांच के लिए गोवा पुलिस (Goa Police) की एक स्पेशल टीम हरियाणा पहुंची है, जहां से पुलिस को बहुत सी जानकारी हाथ लगी है।

जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत की सच्चाई एक लाल डायरी के अंदर कैद है। जांच पड़ताल में पुलिस को सोनाली के घर से 3 लाल डायरी मिली है। इस डायरी में अपॉइंटमेंट के साथ हरियाणा और अन्य राज्यों में इन्वेस्ट किए गए पैसे, आमदनी और खर्चों का पूरा विवरण लिखा हुआ है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान के जरिए दिए गए पैसों का जिक्र भी इसमें किया गया है। इसके अलावा कुछ राजनेताओं और नौकरशाहों तथा कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर भी इस डायरी में लिखे हुए हैं जो सोनाली फोगाट से जुड़े हुए थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।