भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में से लोगों का इंटरटेन कर रहे शाहरुख खान (SRK) के बेटे आर्यन खान बहुत ही जल्द इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले उनकी बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। कुछ समय पहले शाहरुख खान ने आर्यन की डेब्यू सीरीज का ऐलान किया था, जिसमें वह बतौर एक्टर नहीं, बल्कि डायरेक्टर के रूप में नजर आने वाले हैं।
वेब सीरीज लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में इसमें दो बॉलीवुड स्टार्स की एंट्री हुई है, जो कि इन दिनों इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में फेमस है। इस वेब सीरीज का नाम बॉलीवुड है, जो कि इसी साल फरवरी में नेटफ्लिक्स के इवेंट में की गई थी। जिसकी झलक शाहरुख खान ने पहले दिखाई है।

नजर आएंगे ये दो स्टार्स
इसमें निर्देशन के रूप में करियर शुरू कर रहे हैं आर्यन खान कैमरे के पीछे कितने सख्त है, इसका नजारा दिखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की वेब सीरीज में 2 एक्टर्स की एंट्री हुई है, जिनके नाम बॉबी देओल और राघव जुयाल है। जिनके खलनायक रूप को आश्रम और एनिमल में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरीज में बॉबी देओल और राघव जुयाल अलग ही अंदाज में नजर आएंगे। शायद ऐसा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
View this post on Instagram
कई स्टार्स का होगा कैमियो
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही एक्टर बहुत पहले से ही प्लानिंग का हिस्सा रह चुके हैं। जिनके नाम का खुलासा अभी किया गया है।
इस वेब सीरीज के माध्यम से आर्यन खान इंडियन सिनेमा की कहानी बताएंगे। उनकी सीरीज में कई बड़े सितारों का कैमियो भी होने वाला है। फिलहाल, इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।