MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में होगा तगड़ा धमाका, पर्दे पर दिखेगा ‘स्वैग’

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
हम आपको संजू बाबा के नाम से प्रसिद्ध संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं, जिसके लिए फैंस काफी तेजी से इंतजार कर रहे हैं।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में होगा तगड़ा धमाका, पर्दे पर दिखेगा ‘स्वैग’

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई सारी आलोचनाओं के बावजूद लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए हैं। आज वह किसी के भी पहचान को मोहताज नहीं हैं। वर्तमान की बात करें, तो वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ मूवी में भी एक्टिव हैं। वहीं, लगभग 2025 के 6 महीने बीत जाने के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर एक्टर का ही राज होने वाला है।

आज हम आपको संजू बाबा के नाम से प्रसिद्ध संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं, जिसके लिए फैंस काफी तेजी से इंतजार कर रहे हैं।

बागी 4

इस लिस्ट में पहला नाम बागी 4 का शामिल है, जिसमें संजय दत्त खूंखार अवतार में नजर आने वाले हैं। पिछले साल इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो कि 5 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।

धुरंधर

सुपरस्टार की अगली फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसका धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। इसमें अभिनेता अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में इसके टीजर में संजू बाबा का स्वैग देखने को मिला है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दी राजा साहब

इसके अलावा, 5 दिसंबर को ही दी राजा साहब फिल्म रिलीज होने वाली है, जो कि हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास भी नजर आएंगे।

केडी द डेविल

साल 2025 में ही केडी द डेविल भी रिलीज किया जा सकता है, जिसका फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है। फिलहाल, इसकी रिलीज होने की डेट अनाउंसमेंट नहीं की गई है।