Khatron Ke Khiladi 13 में नजर आएंगे ये 6 खिलाड़ी, जो दिखाएंगे अपने दमदार स्टंट्स

KHATRON KE KHILADI

Khatron Ke Khiladi 13 : यह एक भारतीय रियलिटी शो है जो कलर्स चैनल पर प्रसारित होता। यह शो एक एडवेंचर रियलिटी शो है, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों पर चुने गए प्रतिभागियों को भयंकर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बता दें हर सीजन में शो के सभी प्रतिभागियों ने नए-नए स्थानों पर भयानक चुनौतियों का सामना किया। शो के लिए चुनी गई कुछ खतरनाक टास्क में उन्हें उच्च ऊंचाई से गिरना, जंगली जानवरों के सामने खड़े होना, पानी में डूबना जैसी विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा। प्रतिभागियों को जीवन की सामान्य स्थितियों से बाहर निकाला जाता है, जैसे उन्हें एक बाइक से उछलना पड़ता है, खुद को एक सुपर कार में बंद करना पड़ता है या फिर किसी भी तरह से एक ऊंची इमारत से गिरने से बचना पड़ता है।

Khatron Ke Khiladi 13 में नजर आएंगे ये 6 खिलाड़ी, जो दिखाएंगे अपने दमदार स्टंट्स

जानिए खिलाड़ियों के नाम

“खतरों के खिलाड़ी 13” के लिए ये 6 नाम इन दिनों चर्चा में हैं। ये सभी लोग अपनी फिजिकल फिटनेस और दमदार स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं। जिन्हें रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के घर से सेलेक्ट किया है। आइए जानें इनके बारे में थोड़ा और…

शालीन भनोट: एक टीवी अभिनेता हैं जो कई सीरियल में काम कर चुके हैं जो काफी दिनों से चर्चा का विषय रहे हैं। इन्हें रोहित शेट्टी ने बिग- बॉस के शो के दौरान खतरों के खिलाड़ी के लिए चुना था लेकिन उस वक्त इन्होंने शो में आने से साफ इंकार कर दिया था।

मुनव्वर फारूकी: एक यूट्यूबर हैं जो अपने स्टंट वीडियो बनाते हैं जो कि कंगना रनौत की लॉक- अप सीजन के विजेता रह चुकें हैं।

सुम्बुल तौकीर: खान एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपने काम के लिए जानी जाती हैं और कई सारे धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी है।

नकुल मेहता: एक टीवी एक्टर हैं जो कई सीरियल में काम कर चुके हैं। स्टार प्लस के चर्चित शो पंखुडी हिट रही।

शिव ठाकरे: एक बॉलीवुड स्टंट को-ऑर्डिनेटर हैं और बॉलीवुड फिल्मों में अनेक स्टंट्स किये हैं जो कि बिग- बॉस मराठी के विजेता है। साथ ही, बिग बॉस की हिंदी की रनर- अप रहे।

अर्चना गौतम: एक मॉडल हैं। साथ ही, यूपी की पॉलीटिशयन है और लोकसभा का चुनाव जो कि बिग- बॉस 16 का हिस्सा रह चुकीं है।

इनके अलावा शो में सौंदर्या शर्मा, उर्फी जावेद, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही है।

जुलाई या अगस्त में शुरू हो सकता है शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ इस साल जुलाई या अगस्त में शुरू हो सकता है। जिसकी शुटिंग अर्जेंटीना में की जाएगी। जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। पिछले सभी शो में रोहित शेट्टी ने प्रतिभागियों को मजेदार टास्क करवाए। उन्हें इस शो के लिए बेहतर होस्ट माना जाता है। इस शो में शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करते हुए देख सकते हैं। शो में हाई एल्टीट्यूड स्टंट, भूतिया बंगले स्टंट, फास्ट एट स्टंट, अंडरवॉटर स्टंट आदि। दूसरे स्तंभ मानसिक चुनौतियों को पेश करते हैं, जैसे कि फिर कभी फोबिया अगली बार हो ना हो चैलेंज, नींद के फंदे आदि जैसी चुनौतियों  का सामना करना होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)


प्रतिभागियों की तैयारी

खतरों के खिलाड़ी में प्रतिभागियों को पहले खेल के लिए तैयार किया जाता है। इसके लिए उन्हें पहले से ही खतरनाक जानवर, मशीनों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। शो के लिए ऊंची इमारतों पर चढ़ना, तेज़ भागना, डरावनी जानवरों से लड़ना और दूसरी खतरनाक स्थितियों का सामना करना आदि स्टंट दिखाने होते हैं। इसके अलावा, फिजिकल तैयारी के लिए रोज व्यायाम करवाया जाता है। मेंटली तौर पर तैयारी के लिए प्रतिभागियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट टेक्निक्स बताई जाती है। जिससे वो तनाव और चिंताओं से दूर रहें।

शो का अनुमानित बजट

यदि हम शो के बजट की बात करें तो इसमें कई सेट डिज़ाइन, स्टंट्स का निर्माण, शो के मेकअप और कॉस्ट्यूम और अभिनेताओं और होस्ट का भुगतान आदि शामिल होता है। जिसका खर्चा हर सीजन के लिए अलग- अलग होता है लेकिन एक अनुमान के अनुसार, शो के एक सीजन का बजट करीब 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच होता है। यह बजट शो के स्तर को देखते हुए कम या ज्यादा हो सकता है


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News