Sun, Dec 28, 2025

इन अभिनेत्रियों ने ठुकरा दी थी आमिर खान की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
उन्होंने सिनेमा को क्लासिक क्लर्क के साथ-साथ ब्लॉकबस्टर मूवी से नवाजा है। लेकिन यह भी सच है कि उनकी कई फिल्में पूरी तरह से पिट गई हैं, जिनमें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी शामिल है।
इन अभिनेत्रियों ने ठुकरा दी थी आमिर खान की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफे​क्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने 37 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। इन दिनों का फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 3 साल बाद कमबैक करने वाले अभिनेता की फिल्म 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जिसने बड़े पर्दे पर अच्छा प्रर्दशन किया है।

उन्होंने सिनेमा को क्लासिक क्लर्क के साथ-साथ ब्लॉकबस्टर मूवी से नवाजा है। लेकिन यह भी सच है कि उनकी कई फिल्में पूरी तरह से पिट गई हैं, जिनमें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी शामिल है।

फैंस को नहीं आई थी पसंद

इस फिल्म से उन्होंने काफी ज्यादा उम्मीद की थी, क्योंकि इससे पहले उनकी धूम 3, पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में रही हैं। ऐसे में उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से काफी ज्यादा उम्मीद लगा ली थी, लेकिन यह रिलीज होते ही बुरी तरह पिट गई। फैंस को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और इसके रिव्यूज भी अच्छे नहीं थे।

इन एक्ट्रेस ने ठुकराया

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आई थीं, जो उनके साथ धूम 3 में भी ऑन स्क्रीन जोड़ी धमाल मचा चुकी थीं। हाल ही में आमिर खान ने यह खुलासा किया कि कैटरीना से पहले कोई भी इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं था। सबसे पहले यह ऑफर दीपिका पादुकोण को दिया गया था, जिसके बाद आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर को कहानी सुनाई गई, लेकिन तीनों ने ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया।

आमिर खान ने किया खुलासा

एक्टर ने एक यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू देने के दौरान कहा कि जब हम कास्टिंग कर रहे थे, तब कोई भी हीरोइन फिल्म करने को राजी नहीं थी। दीपिका ने मना किया, आलिया ने मना किया और श्रद्धा ने भी ना बोल दिया। आखिर में डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य फातिमा सना शेख के पास गए। एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें आदित्य और फातिमा की जोड़ी की फिक्र थी, कि दर्शक स्वीकार नहीं करेंगे। मैं ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करता, क्योंकि रियल लाइफ में मैं ना तो उनके पिता हूं और ना ही उनका बॉयफ्रेंड। हम सिर्फ कलाकार हैं। ऐसे में हम यह मानकर चलते हैं कि दर्शक हमें काम के लिए देखेंगे, समझेंगे। लेकिन मेरी उम्मीदों पर पानी फिर गया।