आज पूरे देश भर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है, जो कि उससे रक्षा का वादा करता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई उसे बदले में तोहफ़ा देता है, साथ ही उसकी रक्षा का वादा करता है। इस दिन बहनों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। सभी बहनें अपने हाथों में मेहंदी रचती हैं और नए कपड़े पहनकर भाइयों को राखी बांधती हैं। एक-दूसरे के घर जाने पर खाने के लिए तमाम तरह की मिठाइयां भी मिलती हैं। पूरा दिन बेहद खास होता है।
बात करें बॉलीवुड की, तो यहां कई ऐसी बहनें भी हैं जिनका कोई सगा भाई नहीं है। हालांकि, उन्हें कभी इसकी कमी खली नहीं, क्योंकि वह एक-दूसरे को ही राखी बांधती हैं और एक-दूसरे की सुरक्षा करती हैं।
एक-दूसरे की पिलर
एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए जरूरी नहीं है कि भाई ही हो। कई बार बहनें भी एक-दूसरे के लिए पिलर बन जाती हैं। उनकी एक प्रेरणा बहन को सफलता दिला सकती है। तो चलिए, आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वह कौन-सी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधती हैं।
इन एक्ट्रेसेज के नहीं हैं सगे भाई
- इस लिस्ट में करीना कपूर और करिश्मा कपूर की जोड़ी शामिल है, जिसमें लोलो बड़ी और बेबो छोटी हैं, जिन्होंने हर कदम पर एक-दूसरे का साथ दिया है। करीना कपूर कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी जिंदगी का सबसे मजबूत फिलहाल करिश्मा है। उनकी जिंदगी में करिश्मा भाई भी हैं, बहन भी हैं और दोस्त भी हैं। हालांकि, इन दोनों बहनों के कज़िन रणधीर आहूजा और अरमान जैन हैं, लेकिन यह दोनों सगी बहनें एक-दूसरे को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधती हैं।
- इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का नाम भी शामिल है, जिनका कोई सगा भाई नहीं है। लगभग एक साथ करियर की शुरुआत करने वाली दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे को ही राखी बांधती हैं। यह एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त, भाई, बहन, स्ट्रांग पिलर सब कुछ हैं। शिल्पा को बॉलीवुड में बहुत सफलता मिली, लेकिन शमिता ज्यादा सफल नहीं हो पाई। लेकिन इस चीज का असर इन दोनों के रिश्ते पर कभी भी देखने को नहीं मिला।
View this post on Instagram
- बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज स्टार दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन अनीषा पादुकोण को राखी बांधती हैं। दोनों बहनें अलग-अलग क्षेत्र में अपना कैरियर बना रही हैं। दीपिका बॉलीवुड में एक्टिव हैं तो उनकी बहन खेल की दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं। दोनों बहनों का कोई सगा भाई नहीं है, इसलिए दोनों ही एक-दूसरे के लिए भाई, बहन और दोस्त सब कुछ हैं।
- रक्षाबंधन के दिन कृति सेनन और नूपुर सेनन भी एक-दूसरे को राखी बांधती हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ ही धूमधाम से राखी का त्यौहार मनाती हैं।
- इस लिस्ट में भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर का नाम भी शामिल है। दोनों का कैरियर बेहद अलग है। एक बॉलीवुड में एक्टिव है तो दूसरी लॉयर और बिजनेस वूमेन है। दोनों की शक्ल इतनी ज्यादा मिलती है कि फैंस उन्हें देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। बता दें कि यह ट्विंस सिस्टर्स हैं, जो हर साल एक-दूसरे को राखी बांधती हैं। दोनों के बीच प्यार भी काफी गहरा है।
- राखी बांधने की लिस्ट में आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट का नाम भी शामिल है। दोनों एक-दूसरे को बहुत ही प्यार करती हैं। दोनों बहनें एक-दूसरे को स्ट्रांग पिलर मानती हैं। उनका कोई सगा भाई नहीं है, इसलिए दोनों ही एक-दूसरे को राखी बांधती हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं।





