MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बॉर्डर 2 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, नई जनरेशन के साथ लौटेंगे सनी देओल, देखने लायक होगी केमिस्ट्री!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। हालांकि इस बार उनकी इस फिल्म में कई चेहरे बदलने वाले हैं।
बॉर्डर 2 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, नई जनरेशन के साथ लौटेंगे सनी देओल, देखने लायक होगी केमिस्ट्री!

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में रिलीज़ हुई हैं, जिनमें बॉर्डर का नाम भी शामिल है। यह फिल्म 1997 में रिलीज़ की गई थी, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका अदा की थी। जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 जल्द आने वाला है, जिसकी घोषणा 13 जून 2024 को हुई थी।

बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। हालांकि इस बार उनकी इस फिल्म में कई चेहरे बदलने वाले हैं।

इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म की पहली एक्ट्रेस भी फाइनल हो चुकी हैं, जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं। दरअसल, इस एक्ट्रेस का नाम सोनम बाजवा है। बता दें कि यह पंजाबी हसीना फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगी।

दिलजीत संग नजर आएगी जोड़ी

जून के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फिल्म में वह एक पंजाब की मजबूत लड़की का किरदार अदा करती हुई नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सोनम बाजवा की जोड़ी फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ बनेगी। यह जोड़ी पहले भी पर्दे पर नजर आ चुकी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फैंस एक्साइटेड

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट को भले ही चेंज कर दिया गया हो, लेकिन फिल्म में सोनू निगम और अरिजीत सिंह अपनी आवाज़ में “संदेशे आते हैं” गाना गाएंगे। फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिलहाल, फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब देखना यह होगा कि मूवी रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना अधिक धमाल मचा पाती है।