ये हीरोइन बनी बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, दीपिका पादुकोण को भी छोड़ा पीछे

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस लगभग 6 साल बाद कम बैक कर रही है, लेकिन वह हॉलीवुड मूवीस में एक्टिव है। वहीं, हिंदी सिनेमा में एक बार फिर अभिनेत्री को देखने के लिए फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सहित अन्य बहुत सारी अभिनेत्रियां ऐसी है, जिन्होंने बहुत कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है। उनकी झोली में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में आई, जिन्होंने उन्हें स्टार बना दिया, लेकिन आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हाईएस्ट पेड अभिनेत्री बन चुकी हैं। हालांकि, इस लिस्ट में पहले दीपिका पादुकोण का नाम शामिल था, जो किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलती थीं।

बता दें कि हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस 6 साल बाद कमबैक कर रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड मूवी अपनी अलग पहचान बनाई है। एक जमाना था जब हर फिल्म में अपनी अलग भूमिका के लिए पहचानी जाती थीं और आज यह मोटी रकम वसूल करने वाली हीरोइन बन चुकी है।

MP

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं। हॉलीवुड में काम करने के बाद उनके नेटवर्थ में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। वह विदेशी फिल्मों से ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए भी अब मोटी फीस वसूल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 29 के लिए इतना पैसा ले रही हैं, जितना दीपिका पादुकोण ने भी किसी फिल्म के लिए नहीं ली है। इसलिए वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी है।

SSMB 29 के लिए इतने रुपये

इससे पहले दीपिका पादुकोण हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने अपनी मूवी कल्कि 2898 एडी के लिए 20 करोड रुपए की फीस ली थी, लेकिन अब यह जगह प्रियंका चोपड़ा ने ले ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री फिल्म SSMB 29 के लिए करीब 30 करोड रुपए के आसपास फीस ले रही हैं। इसके निर्माता और निदेशक एसएस राजामौली है। हालांकि, इससे पहले प्रियंका हॉलीवुड वेब सीरीज सीता सिटाडेल (Citadel) के लिए करीब 41 करोड रुपए फीस ली थी।

6 साल बाद कम बैक

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस लगभग 6 साल बाद कम बैक कर रही है, लेकिन वह हॉलीवुड मूवीस में एक्टिव है। वहीं, हिंदी सिनेमा में एक बार फिर अभिनेत्री को देखने के लिए फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। लोग उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News