बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास बहुत ही रोचक रहा है। शुरुआत से लेकर अभी तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें काम करने वाले कलाकार आज भी दर्शकों के दिलों पर छाए हुए हैं। पहले फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में 6 महीने से लेकर साल भर तक का समय लग जाता था, वहीं आज की बात करें तो यह बहुत ही कम समय में पूरी कर ली जाती है। वर्तमान में फिल्म रिलीज होने से पहले प्रमोशन भी जमकर किया जाता है। इसके बावजूद कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो बड़े पर्दे पर बुरी तरह से पिट जाती हैं।
ऐसे में आज हम आपको इंडिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी के बारे में बताएंगे, जिसने बजट का एक प्रतिशत भी नहीं कमाया। सूत्रों की मानें तो यह अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है।
सबसे फ्लॉप फिल्म
यूं तो आजकल न जाने कितनी फिल्में बन रही हैं और रिलीज भी हो रही हैं। इन सभी का अलग-अलग बजट होता है, इन सब की अलग-अलग कहानी होती है। इन फिल्मों को बनाने के लिए निर्माता करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। इनमें से कुछ रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर इतनी कमाई करते हैं कि वह नया इतिहास रच देते हैं। लेकिन कई फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो बड़े पर्दे पर आने के बाद बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताएंगे, जो अब तक की सबसे फ्लॉप फिल्म रही है।
द लेडी किलर
दरअसल, इस फिल्म का नाम मीडिया सूत्रों के अनुसार द लेडी किलर है। यह फिल्म कब रिलीज हुई और कब बड़े परदे से गायब हो गई, यह पता ही नहीं चला। साल 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसे टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया था।
इतने बजट में हुआ था तैयार
बता दें कि इस फिल्म को 45 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। मीडिया जानकारी के अनुसार, ओपनिंग डे पर इस फिल्म की केवल 293 टिकट्स बिकी थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 38,000 की कमाई की थी, जबकि कुल कलेक्शन 60,000 रुपए थे। जब फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही, तब मार्क्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। लेकिन नेटफ्लिक्स के डील को कैंसिल करने के बाद इसे किसी ने खरीदा नहीं। तब जाकर इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।





