फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में हाईवे फिल्म का नाम भी शामिल है, जिसके निर्देशक इम्तियाज अली हैं। इस फिल्म में लीड रोल आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने निभाया था। हालांकि, पहले इस फिल्म के लिए 30 साल की एक्ट्रेस को डायरेक्टर कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।
हाल ही में इम्तियाज अली ने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म हाइवे के लिए मेच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन बाद में इस प्लानिंग को चेंज करना पड़ा।

इम्तियाज अली ने किया खुलासा
गेम चेंजर पॉडकास्ट में इम्तियाज अली ने कहा, “हमारे काम में कोई अर्थमैटिक नहीं है। यह एक सहज प्रक्रिया है। मैंने सोचा था कि मैं हाईवे के लिए 30 साल की मेच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करूंगा। एक ऐसी शख्सियत जिसने दुनिया देखी हो और जो विद्रोह कर सके, लेकिन जब मैं आलिया से मिला तो मैंने सोचा यह लड़की है। उस समय आलिया भट्ट सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उन में वह भावनात्मक गहराई थी, जो किरदार के लिए जरूरी था। हालांकि, तब उन्होंने ज्यादा काम नहीं किया था और मैं उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी नहीं देखी थी। जिस तरह से वह बोलती थी, वह बहुत ही अट्रैक्टिव था। उनके पास ऐसा गुण था जो इस किरदार के लिए शानदार था।”
आलिया भट्ट नहीं थी राजी
इम्तियाज अली हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर डायरेक्टरों में से एक हैं। उनकी फिल्म हर कोई करना चाहता है, लेकिन जब आलिया को हाईवे फिल्म ऑफर की गई, तो उन्होंने इसके लिए मना किया। पहले तो वह राजी नहीं थी। इसकी वजह बताते हुए डायरेक्टर ने आगे कहा, “मैं उनके घर जाता था और भट्ट साहब उन्हें यह किरदार निभाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। वह थोड़ी सी डरी हुई थी, क्योंकि हर दिन में वही थीं। उन्हें शक था कि क्या वह इस रोल को प्ले कर पाएंगी, क्योंकि यह फिल्म आसान नहीं थी।”