Sun, Dec 28, 2025

नरगिस दत्त के दामाद हैं ये सुपरस्टार, एक फिल्म से बने थे रातोंरात स्टार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
1 जून यानी आज इस दिग्गज अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में आज हम आपको नरगिस दत्त के दामाद के बारे में बताएंगे जो कभी सुपरस्टार हुआ करते थे।
नरगिस दत्त के दामाद हैं ये सुपरस्टार, एक फिल्म से बने थे रातोंरात स्टार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मदर इंडिया नरगिस दत्त ने अपनी एक्टिंग से सभी को कायल किया था। आज भी उनकी अदाकारी को लोग भूल नहीं है। 1 जून यानी आज इस दिग्गज अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में आज हम आपको नरगिस दत्त के दामाद के बारे में बताएंगे जो कभी सुपरस्टार हुआ करते थे। फिल्म में डेब्यू करते ही उन्होंने इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था।

23 साल एक्टिव रहने के बाद इकाई एक उन्होंने इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया। जिन्हें देख सभी ने होगा लेकिन याद बहुत कम लोगों को ही होगा।

कुमार गौरव

एक्टर सुनील दत्त की पत्नी नरगिस दत्त की दो बेटियां प्रिया और नम्रता दत्त है। जिनकी छोटी बेटी नम्रता की शादी राजेंद्र कुमार के बेटे से हुई है जो की मशहूर एक्टर कुमार गौरव है। जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाई। एक्ट्रेस विजयता पंडित के साथ कुमार की डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में रातोंरात स्टार बना दिया। साल 2004 के बाद उन्होंने सेटिंग से तौबा कर लिया। इसके बाद वह बिजनेस में एक्टिव हो गए। साल 1984 में नम्रता से शादी होने के बाद दोनों एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम साक्षी और सिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

संजय दत्त हुए भावूक

संजय दत्त ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किए हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे मां, मैं आपको हर दिन याद करता हूं और आपको बहुत ज्यादा प्यार करता हूं”।