बॉलीवुड ने कई शानदार थ्रिलर फिल्में दी हैं। जब भी थ्रिलर फिल्मों की बात आती है, तो साउथ इंडस्ट्री का नाम इसमें कहीं न कहीं शामिल होता है, लेकिन बॉलीवुड भी थ्रिलर फिल्मों के मामले में पीछे नहीं है। बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जो सस्पेंस से भरी हुई हैं और जिनकी कहानी बेहद जबरदस्त है। इनमें मर्डर मिस्ट्री से लेकर कई शानदार कहानियां शामिल हैं। ऐसे में अगर आप थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपको बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों को जरूर देखना चाहिए।
इन फिल्मों में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान की भी फिल्म शामिल है। न सिर्फ इरफान खान, बल्कि इसमें रानी मुखर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में भी शामिल हैं। इन दिग्गज अभिनेताओं की फिल्में बेहद सस्पेंस से भरी हुई हैं, जिनका मजा आप ओटीटी पर भी ले सकते हैं।

इरफान खान की फिल्म ‘7 खून माफ’
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इरफान खान की फिल्म 7 खून माफ है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और यह एक शानदार साइको थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश, अन्नू कपूर, नसीरुद्दीन शाह और उषा उत्थुप मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रुपए में बनी थी, जबकि इसने 33 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो यह एक शानदार मूवी हो सकती है।
‘रमन राघव 2.0’
वहीं, दूसरे नंबर पर रमन राघव 2.0 का नाम आता है। यह अनुराग कश्यप की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जब भी साइको थ्रिलर की बात आती है, तो रमन राघव 2.0 का नाम जरूर लिया जाता है। इसे 2016 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं।
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 2’
तीसरे नंबर पर मर्दानी 2 का नाम आता है। यह रानी मुखर्जी की एक शानदार फिल्म है और मर्दानी का सीक्वल है। इस फिल्म में शानदार सस्पेंस देखने को मिलता है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आती हैं। यह महिलाओं से जुड़े विषय पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें एक साइको किलर आपकी सांसें रोक सकता है और दिमाग घुमा सकता है। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
विक्रांत मैसी की हसीन दिलरूबा
चौथे नंबर पर हसीन दिलरूबा का नाम आता है। यह एक बेहद शानदार थ्रिलर फिल्म है। यह एक रोमांटिक ड्रामा भी है, जिसे विनील मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Alone With Her एक बेहतरीन विकल्प
अगर आप बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड की कोई थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं, तो Alone With Her एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह एक शानदार साइको क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एरिक निकोलस ने किया है। इस फिल्म में कॉलिन हैंक्स, एना क्लाउडिया टेलन और जॉर्डन स्पैरो मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।