अगर आप कम टाइम में जबरदस्त क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं, तो Ayyana Mane आपके लिए परफेक्ट है। ZEE5 पर आई ये मिनी वेब सीरीज सिर्फ 6 एपिसोड में पूरी हो जाती है और हर एपिसोड इतना टाइट है कि आप एक भी सीन मिस नहीं करना चाहेंगे। इसकी कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। IMDb पर इसे 7.3 की शानदार रेटिंग भी मिल चुकी है।
Ayyana Mane एक कन्नड़ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे रमेश इंदिरा ने डायरेक्ट किया है। कहानी शुरू होती है जाजी नाम की लड़की से, जिसकी शादी दुष्यंत से होती है। लेकिन शादी के बाद जैसे ही वो अपने ससुराल पहुंचती है, वहां एक रहस्यमयी मौत हो जाती है। धीरे-धीरे परिवार के अतीत से जुड़े रहस्य सामने आते हैं और एक के बाद एक मौतों की कड़ी जुड़ती जाती है।

डर और सस्पेंस के बीच हर एपिसोड नया खुलासा करता है
जाजी को पता चलता है कि उसके ससुराल पर किसी श्राप का साया है और इस घर में 6 लोगों की मौत पहले से तय है। इसी डर और सस्पेंस के बीच हर एपिसोड नया खुलासा करता है। आखिरी एपिसोड में जो ट्विस्ट आता है, वो दर्शकों को चौंका देता है। इसकी सबसे खास बात ये है कि हर एपिसोड का रनटाइम सिर्फ 18 से 20 मिनट का है, जिससे ये सीरीज बोर नहीं करती और थ्रिल लगातार बना रहता है। सीरीज में खुशी रवि ने जाजी के रोल में जबरदस्त एक्टिंग की है। उनका किरदार मासूम, डर और सस्पेंस के बीच झूलता है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। उनके साथ अक्षय नायक ने दुष्यंत के किरदार में अच्छी परफॉर्मेंस दी है।
हर किरदार का रोल अहम
मानसी सुधीर, अनिरुद्धा आचार्य, हिथा चंद्रशेखर, रमेश इंदिरा और विजय सोभराज जैसे कलाकारों की एक्टिंग भी कहानी में गहराई और दम भरती है। खास बात यह है कि इस सीरीज की स्क्रिप्टिंग और स्क्रीनप्ले काफी टाइट है, जिससे हर किरदार का रोल अहम बन जाता है। इसके अलावा कैमरा वर्क और बैकग्राउंड म्यूजिक इस थ्रिलर का असर दोगुना कर देते हैं। हर सीन में सस्पेंस को बनाए रखने के लिए विजुअल्स और साउंड की मदद ली गई है, जो इसे और डरावना बनाते हैं।