TMKOC को मिली नई दयाबेन! मेकर्स ने शुरू की शो की शूटिंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि दर्शकों को दयाबेन का किरदार जल्दी देखने को मिलेगा। मेकर्स ने फिलहाल इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) टेलीविजन की सबसे चर्चित शो में से एक है। सालों से यह दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसमें काम करने वाले सितारे लोगों के बीच अपने असली नाम नहीं बल्कि सीरियल के किरदार के नाम से फेमस है। जेठालाल, दयाबेन, चंपक चाचा, पोपटलाल, टप्पू यह ऐसे कैरेक्टर हैं, जिन्हें हर कोई पहचानता है। यह सभी अक्सर चर्चा में भी बने रहते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा चर्चा में बना रहता है और अब एक बार फिर शो से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। दयाबेन इस शो का सबसे फेमस किरदार है जो पिछले कुछ समय से गायब है। यह किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाया करती थी लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया है और लंबे समय से वापस नहीं आई हैं।दर्शक इस कैरेक्टर को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और उनकी इच्छा जल्दी पूरी होने वाली है।

MP

TMKOC में दयाबेन की एंट्री

दिशा वकानी के कई बार शो में वापस लौटने की खबरें सामने आई लेकिन उन्हें वापसी करते हुए नहीं देखा गया। असित मोदी लंबे समय से दयाबेन के कैरेक्टर के लिए किसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उन्हें परफेक्ट एक्ट्रेस मिल गई है। फिलहाल इस कलाकार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि मॉक शूट शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब असित मोदी की दयाबेन की खोज पूरी हुई है या नहीं और दर्शक इस कैरेक्टर को वापस देख पाएंगे या नहीं। यह तो किसी आधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा शो

जब दिशा वकानी ने यह शो छोड़ा था तो दर्शकों के बीच काफी मायूसी देखने को मिली थी। उन्होंने लंबे समय तक दयाबेन बनाकर फैंस का मनोरंजन किया। लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया। कहां जा रहा था कि थोड़े समय बाद वह वापस से आ जाएंगे लेकिन अपनी 2018 में ली गई मैटरनिटी लीव के बाद उन्होंने वापसी नहीं की। असित मोदी खुद भी यह बता चुके हैं की दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं आएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं और वह उनकी देखभाल में लगी हुई है इसलिए उनका काम कर पाना मुश्किल है। अब दिशा की तो वापसी नहीं हो रही है लेकिन नई दयाबेन दर्शकों को पसंद आती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News