MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रैकोनिंग, यहां जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रैकोनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। दुनिया भर में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और आंकड़ा 4825 करोड़ तक पहुंच गया। अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। चलिए जानते हैं यह किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रैकोनिंग, यहां जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

टॉम क्रूज की फिल्में जब भी बॉक्स ऑफिस पर आती हैं, तो दर्शक बड़ी मात्रा में थिएटर पहुंचते हैं और खूब आनंद लेते हैं। वहीं, टॉम क्रूज़ की मिशन इंपॉसिबल सीरीज हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। हर पार्ट पिछली फिल्म से ज्यादा अच्छा आता है। यही कारण है कि इस सीरीज को दुनिया भर के लोग पसंद करते हैं। हाल ही में टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रैकोनिंग सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 4825 करोड़ की कमाई की। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को कितना पसंद किया गया है।

दरअसल, फिल्म 17 मई 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। भारत में इस फिल्म ने 103.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। यह एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है।

कब रिलीज की गई थी फिल्म

ताजा जानकारी के मुताबिक, अब मेकर्स इसे अगस्त के महीने में ओटीटी पर दुनिया भर में एक साथ रिलीज करने वाले हैं। मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रैकोनिंग इस फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म है। यह भी माना जा रहा है कि यह इस सीरीज की आखिरी फिल्म हो सकती है, हालांकि अब तक टॉम क्रूज की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। भारत में भी इस सीरीज की फिल्में बेहद पॉप्युलर रही हैं। दुनिया भर में इस फिल्म को 23 मई को रिलीज किया गया था, जबकि 17 मई को भारत में रिलीज की गई थी। ओपनिंग डे पर भारत में इस फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में जो लोग थिएटर नहीं पहुंच पाए, उनके लिए यह खबर बेहद शानदार है।

जानिए इस फिल्म को कितनी रेटिंग मिली

आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.4 की रेटिंग मिली है। मिशन इंपॉसिबल 8 की ओटीटी रिलीज को लेकर फिल्म के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ऐलान किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फिल्म 19 अगस्त 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए रेंट देना होगा, लेकिन तीन-चार हफ्ते बाद, यानी लगभग सितंबर के महीने में इस फिल्म को ओटीटी पर बिना रेंट के भी स्ट्रीम कर दिया जाएगा। यानी अगर आप इस मूवी को फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको सितंबर तक इसका इंतजार करना होगा।