Tom Cruise Video: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज दुनिया के सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनके फिल्मी प्रोजेक्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आने वाले कुछ दिनों में वो मिशन इंपॉसिबल के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। वह फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं लेकिन इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने टैलेंट से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। एक्टर को हिंदी में बात करते हुए देखा गया, जिसे देखने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस वीडियो में इंटरव्यूअर टॉम क्रूज की तारीफ करते हुए कहती है कि वो कई सारी भाषाएं बोल सकते हैं। इसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो हिंदी बोल सकते हैं, तो टॉम हिंदी में नमस्ते आप कैसे हैं, बोलते दिखाई दिए।
Tom Cruise speaking Hindi+classic TC laugh and being totally charming as always 🤌🤌🤌 #TomCruise #MissionImpossible pic.twitter.com/bIqbF4YVE0
— Tom Cruise News (@TCNews62) July 6, 2023
सोशल मीडिया पर एक्टर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे पहन बहुत पसंद कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने हिंदी बोली है किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि वह नौसिखिया हैं और हिंदी नहीं जानते हैं। वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और उनके इंडियन फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
अगले साल आएगा दूसरा पार्ट
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल डेड रिकॉर्निंग पार्ट 1, 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसमें टॉम के साथ रेबिका फेरगेसन, हेले एटवेल, सेमन पेग, पॉम क्लिमेंटिफ जैसे सितारे नजर आएंगे। इसी साल फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा।